खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के दिव्यांग आयुष की पेंटिंग बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है. आयुष ने उनकी यह पेंटिंग फिल्म 'गुलाबो सिताबो' के लिए पैर से बनाई थी. क्योंकि आयुष के पैर के अलावा अन्य कोई अंग सही से काम नहीं करते हैं. अमिताभ द्वारा शेयर की गई इस पेंटिंग को अब तक 6 लाख लोग देख चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झाबुआ: पति को कंधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाने के मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR


खरगोन के बड़वाह निवासी आयुष कुंडल सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से ग्रस्त हैं. उनकी रीढ़ की हड्डी पूरी तरह से कमजोर है. वे पैरों पर खड़े नहीं हो सकते हैं और न ही बोल सकते हैं. हालांकि पैर से वे काम कर सकते हैं. आयुष पूरी तरह से दूसरों पर आश्रित हैं. इसलिए उनकी देखभाल उनकी मां सरोज कुंडल करती हैं.


आयुष की मां ने बताया कि ने उसने दिव्यांगता को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. बिस्तर पर पड़े-पड़े पैर से खूबसूरत पेंटिंग बना लेता है. इसके अलावा आयुष पैर से ट्विटर और कम्प्यूटर भी चला लेता है. ट्विटर फेसबुक से जुड़े होने का ही नतीजा है कि आयुष अभिताभ बच्चन की रजामंदी से उनके मुंबई स्थित आवास जलसा पर माता-पिता के साथ मिल भी चुका है.


भिंड: अगवा कथावाचक को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, एक आरोपी भी गिरफ्तार


आयुष की मां ने बताया कि उन्हें बिग-बी की पेंटिंग बनाने का शौक है. अमिताभ के 'कौन बनेगा करोड़पति शो' की हॉट सीट की पेंटिंग हो या अन्य फिल्मों के शाट्स आयुष पैरों से पेंटिंग कर हूबहू बना देता है. अमिताभ भी आयुष के इस प्रतिभा से काफी प्रभावित हैं.


Watch Live TV-