भिंड: अगवा कथावाचक को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, एक आरोपी भी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh699002

भिंड: अगवा कथावाचक को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, एक आरोपी भी गिरफ्तार

भिंड पुलिस के मुताबिक कथा सुनाने के नाम पर 17 जून को अगवा किए गए कथावचक पंडित सतीश शर्मा को ग्वालियर से सकुशल बरामद किया गया है.

सांकेतिक तस्वीर

भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से अगवा किए गए कथावाचक पंडित को पुलिस ने सकुशल बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने अगवा करने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए आरोपी से पूछताछ में तीन अन्य आरोपियों के शामिल होने की बात सामने आई है. फिलहाल पुलिस उन तीनों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है.

MP: इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भिंड पुलिस के मुताबिक कथा सुनाने के नाम पर 17 जून को अगवा किए गए कथावचक पंडित सतीश शर्मा को ग्वालियर से सकुशल बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि सतीश को हनुमान मंदिर पर कथा कहने के बहाने से घर से बुलाकर अगवा किया गया था. साथ ही अगवा करने वाले परिजनों से फोन करके 30 लाख की फिरौती भी मांग रहे थे.

पुलिस उन्हें अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराने के लिए चुनौती मान कर काम कर रही थी. उन्हें मुक्त कराया जा सके इसके लिए पुलिस ने तीन टीम गठित की थी. इसी का नतीजा यह रहा कि उन्हें आज ग्वालियर के शताब्दीपुरम से सकुशल बरामद किया गया है.

चंबल एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना

आपको बता दें कि 17 जून को पिपरसाना गांव के कथावाचक को कुछ लोगों ने कथा कहने के नाम पर बुलाकर कार से अगवा कर लिया था. कथावाचक पंडित सतीश शर्मा को सकुशल बरामद किया जा सके इसके लिए उनके पिता ने खुद FIR दर्ज कराई थी.

Watch Live TV-

Trending news