मामा के साथ मिलकर बेटे ने की मौसा की हत्या क्योंकि मां से छेड़छाड़ करते देख लिया था
पुलिस के मुताबिक घटना वाले दिन मृतक रामदयाल ने अपने रिश्ते की साली का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की थी. जिसे हाथ पकड़ते महिला के पुत्र संदीप ने देख लिया था.
बैतूल: एक वृद्ध को अपनी साली से छेड़छाड़ करना इतनी महंगी पड़ी की उसे अपनी जान से ही हाथ धोना पड़ गया. वृद्ध की शरारत से नाराज महिला के बेटे और भाइयों ने मिलकर वृद्ध को इतना पीटा की पसली टूटने और अंदरूनी चोटो से वृद्ध की मौत हो गयी. पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बैतूल जिले के बोरदेही थाना इलाके के पस्तलाई गांव की है.
''ज्ञान का प्रकाश'' पत्नी के लिए घर को हॉस्पिटल बनाया, कमरे को आईसीयू, कार को एंबुलेंस बना दिया
दरअसल यहां बीते 12 नवम्बर को वृद्ध रामदयाल बिहारे की संदिग्ध हालत मे लाश मिली थी. पहले तो इसे सामान्य मौत माना जा रहा था, लेकिन पुलिस ने जब पड़ताल की तो मामला हत्या का निकला.
साली से की छेड़छाड़
पुलिस के मुताबिक घटना वाले दिन मृतक रामदयाल ने अपने रिश्ते की साली का हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की थी. जिसे हाथ पकड़ते महिला के पुत्र संदीप ने देख लिया था. यह छेड़छाड़ उसे बेहद नागवार गुजरी. इससे नाराज होकर संदीप ने अपने मामा पवन,दीनानाथ ,श्रवण को साथ लेकर रास्ते से अकेले जा रहे रामदयाल की डंडो और लात घूंसों से पिटाई कर दी और लाश गांव के पास एक खेत मे फेंक दी.
'कोरोना वॉरियर' डॉक्टर खुद हो गया इंफेक्शन का शिकार, इलाज के खर्च के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन
पोस्टमार्टम में खुलासा
रामदयाल की लाश मिलने के बाद उस पर कोई चोटो के निशान न मिलने पर इसे सामान्य मौत माना जा रहा था. लेकिन जब मृतक का पीएम किया गया तो उसकी पसली टूटी मिली वही शरीर के अंदरूनी हिस्सो में चोटो के निशान पाए गए. इससे साफ हो गया कि वृद्ध की पिटाई की गई थी. जांच शुरू की गई तो झगड़े की वजह और मारपीट की पूरी कहानी खुलकर सामने आ गयी जिसके बाद बोरदेही पुलिस ने चार मामा और भांजों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
WATCH LIVE TV