रातों-रात रंक से राजा बन गया रामभरोसे, जानिए कैसे जमीन ने `उगले` 21.14 लाख रुपए
हरदा जिले के एक किसान की रामभरोसे की किस्मत अचानक चमक गयी. रामभरोसे किसान को पूरे 21.14 लाख रुपए मिलने वाले हैं. जानिए पूरा मामला
हरदाः कहते हैं किस्मत कब चमक जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. हरदा जिले के अबगांव में रहने वाले किसान रामभरोसे के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जिस जमीन से उसे कुछ नहीं मिलने वाला था. अचानक उसी जमीन के बदले उसे 21.14 लाख रुपए मिल गए. यह सब हुआ प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के चलते.
मिला 21.14 लाख रुपए का मुआवजा
दरअसल, हरदा जिले के अबगांव में रहने वाले किसान रामभरोसे पिछले 7 साल से कुछ बीघा सरकारी जमीन पर खेती करते थे. उनकी यह गांव से निकलने वाले नेशनल हाईवे की जद में आ गयी. लेकिन जमीन के कोई कागज रामभरोसे के पास न होने की वजह से उसे किसी तरह का मुआवजा नहीं मिलना था. लेकिन जैसे ही प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत इस खेती का सर्वे हुआ तो रामभरोसे को जमीन का पट्टा मिल गया और उसे अब इस जमीन के बदले 21.14 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा, जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं था और इस तरह किसान रामभरोसे रातोंरात लखपति बन गया.
ये भी पढ़ेंः काम की खबरः आपको फ्रॉड से बचाने 1 जनवरी से लागू हो जाएंगे चेक पेमेंट के नए नियम
पूरा मामला कुछ ऐसा था
24 अप्रैल से देश में शुरू हुई प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए पायलट प्रोजेक्ट में हरदा जिले को भी शामिल किया गया था. इस योजना के तहत उन लोगों को सरकारी जमीन का पट्टा दिया जाता है, जिस जमीन पर वे पिछले कई सालों से घर बनाकर रह रहे हो या खेती कर रहे हो. इस योजना के तहत हरदा जिले की सरकारी जमीनों का सर्वे ड्रोन कैमरे से किया गया और बाद में इन जमीनों का पट्टा उन लोगों को दिया गया, जिस पर वे लंबे समय से खेती कर रहे थे. जिसका फायदा किसान रामभरोसे को भी मिला है.
क्या है प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना
स्वामित्व योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी योजना है. जिसके तहत देश के सभी गांवों के लोगों की आवासीय संपत्ति के अभिलेख में पूरा ब्योरा दर्ज किया जा रहा है. इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों की संपत्तियों से जुड़ी भौतिक प्रतियां प्रॉपर्टी मालिकों को दी जाएंगी. जिसका काम देशभर में शुरू हो चुका है.
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग का फैसला, 20 फरवरी तक टाले गए नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव
पायलट प्रोजेक्ट में शामिल है हरदा जिला
पायलट प्रोजेक्ट किसी भी नए कार्य का एक प्रारंभिक प्रयोग होता है. जिसमें यह देखा जाता है कि यह परियोजना एक छोटे स्तर पर कितना असरदार होती है और इसके फायदे और नुकसान क्या-क्या हैं. यदि इस प्रोजेक्ट के शुरू करने से सुचारू रूप से जनता के बीच सफल हो जाता है, तो इस परियोजना को बड़े पैमाने पर तैयार किया जाता है. प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. इस प्रोजेक्ट में देश के चिन्हिंत जिलों को शामिल कर वहां के गांवों और शहरों की संपत्तियों का सर्वे कराया जा रहा है. इन जिलों में हरदा जिला भी शामिल है रामभरोसे जिले का ऐसा पहला किसान बन गया है जिसे प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का लाभ मिला है.
ये भी पढ़ेंः New Year 2021: यहां फीका रहेगा नए साल का जश्न, Pub-Bar पर पुलिस रखेगी पैनी नजर
ये भी देखेंः Video: पब पार्टी में छापेमारी, पकड़े गए युवक-युवती पुलिस से ही भिड़े
VIDEO: शिवराज के मंत्री ने महिला के पैरों पर सिर रखकर लिया आशीर्वाद
WATCH LIVE TV