सतनाः अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए सतना में समर्पण राशि मांग रहे संघ पदाधिकारियों पर बुधवार को चाकू से हमला किया गया. उनके साथ मारपीट की गई और मोबाइल  पैसे छीने लिए गए. बदमाशों द्वारा एक वालंटियर के सीने में चाकू घोंपा गया. इस घटना के बाद संघ, विहिप, बजरंगदल कार्यकर्ताओ में आक्रोश है. पुलिस इस मामले को दो पक्षों का विवाद बता रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लड़के की शादी के लिए तलाश रहे हैं लड़की तो रहें सावधान, इस तरह फंसाती हैं लुटेरी दुल्हन 


राम मंदिर निर्माण के लिए देश भर में चल रहे धन संग्रहण अभियान के दौरान सतना में सहयोग राशि प्राप्त करने निकले संघ पदाधिकारियो के साथ लूट और उन पर चाकू से हमला की घटना से एक समुदाय विशेष में आक्रोश है. जानकारी के मुताबिक रेलवे कॉलोनी में राम मंदिर के लिए सहयोग राशि संग्रहण के दौरान शारदा मंदिर के पास अखंड प्रताप सिंह नाम का एक युवक शराब के नशे में वालंटियर्स की टोली के साथ गाली गलौच करने लगा. उनसे छीना झपटी की और मारपीट करने लगा.


भूखे चोरः पैसे से पहले आइसक्रीम पर आया दिल, आराम से खाया पिया, फिर दुकान पर किया हाथ साफ 


उसने भगवान राम के प्रति भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया. इस घटना के बाद संघ पदाधिकारियों ने जीआरपी चौकी पहुंच कर युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. लेकिन बात इतने पर भी खत्म नही हुई. बताया गया कि संघ के जिला सह शारीरिक प्रमुख पुरुषोत्तम गौतम, शाखा प्रमुख मोनू सेन, भूपेंद्र सिंह और राज सिंह अपने घर जा रहे थे तभी अखंड प्रताप सिंह प्रेम नगर दुर्गा मंदिर के पास फिर उनके सामने आ गया. उसने फिर गाली गलौच और छीना झपटी शुरू कर दी. अखंड ने पुरुषोत्तम का मोबाइल और सहयोग राशि छीन ली.


दमोह के मजदूरों को कोल्हापुर में बनाया था बंधक, कलेक्टर ने ऐसे बचाई जान, CM भी कर रहें तारीफ


आस पास के लोगों ने बचाव का प्रयास किया तो अखंड ने चाकू निकाल कर हमला कर दिया. इस घटना में संघ के चारों पदाधिकारी घायल हो गए. घायलों को अस्पताल लाया गया तो वहां संघ, विहिप और बजरंगदल कार्यकर्ताओ की भीड़ जमा हो गई. कुछ देर में सीएसपी, टीआई कोतवाली, टीआई सिविल लाइन भी फोर्स के साथ अस्पताल पहुंच गए. वहीं पुलिस इस मामले को दो पक्षों का विवाद बता रही है. सतना एसपी धर्मवीर सिंह ने इसे दो पक्षों के बीच विवाद का मामला बताया है.


WATCH LIVE TV