शादी के लिए तलाश रहे हैं लड़की तो रहें सावधान, इस तरह फंसाती हैं लुटेरी दुल्हन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh846143

शादी के लिए तलाश रहे हैं लड़की तो रहें सावधान, इस तरह फंसाती हैं लुटेरी दुल्हन

खंडवा (khandwa) पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. इस दुल्हन ने पिछले कुछ महीनों में कई लोगों से झूठी शादी के नाम पर ठगी की हैं. 

सांकेतिक तस्वीर

खंडवाः फर्जी शादी कर लोगों को चूना लगाने वाली एक लुटेरी दुल्हन सहित 6 लोगों को को खंडवा (khandwa) पुलिस (police) ने गिरफ्तार किया है.  इस गैंग ने पिछले 3 महीने में 4 दूल्हों को फंसाया, दुल्हन ने उनसे शादी की और लाखों रुपए ऐंठ कर गायब हो गई. ताजा मामला खंडवा जिले के हरसूद का है. जहां इस गैंग के कुछ लोगों ने  टेरी दुल्हन के रिश्तेदार बनकर एक परिवार में संबंध जमाया और बाद में दुल्हन को गायब कर दिया. गैंग के यह सभी लोग दुल्हन के बाप, भाई, चाचा और मध्यस्थ का रोल निभाते थे. ये सभी लोग हरदा (harda) जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि अभी एक आरोपी गिरफ्तार है. 

यह है पूरा मामला 
पिछले महीने 23 दिसंबर को हरसूद के केदार विश्वकर्मा  की  शादी  हरदा जिले की  रागिनी ( बदला हुआ नाम )  के साथ  तय हुई. लेकिन शादी के ठीक पहले लुटेरी दुल्हन ने बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब हो गई है और उसे अपनी मां के इलाज के लिए पैसों की जरुरत हैं. तबीयत खराब होने के नाम पर इस गैंग के लोगों ने केदार से 40000 रुपए  इलाज करवाने के नाम पर लिए. 

ये भी पढ़ेंः दमोह के मजदूरों को कोल्हापुर में बनाया था बंधक, कलेक्टर ने ऐसे बचाई जान, CM भी कर रहें तारीफ

24 दिसंबर को हुई शादी 25 को गई गायब 
हालांकि बाद में 24 दिसंबर को हरसूद मैं दोनों का विवाह हो गया. लेकिन शादी के दूसरे ही दिन 25 दिसंबर को दुल्हन रागिनी ने बताया कि उसकी मां की तबीयत फिर खराब हो गई है और घरवाले उसे तुरंत बुला रहे हैं. लिहाजा केदार ने उसे हरदा जाने दिया. लेकिन जब कुछ दिनों तक महिला वापस ससुराल नहीं पहुंची तो केदार के घरवालों को उस पर शक हुआ. जिसके बाद वे महिला के घर पहुंचे. लेकिन जो पता महिला और उसके फर्जी परिजनों ने दिया था, वह गलत निकला. जिसके बाद केदार के घरवालों को पूरा मामला समझ आ गया है कि उनके साथ ठगी हुई है. 

केदार ने तत्काल मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. मामले सामने आने के बाद खंडवा पुलिस ने लुटेरी दुल्हन का संबंध जमाने वाले लोगों की तलाश शुरू की. जहां पुलिस के हत्थें गैंग का सदस्य चढ़ गया और इस तरह पुलिस ने एक-एक कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़ेंः अपने खेत पर हेलीकॉप्टर से जाने के लिए महिला ने राष्ट्रपति से मांगा कर्ज, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

नवंबर में भी हुई थी दो फर्जी शादी 
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि नवंबर महीने में इसी लुटेरी दुल्हन की दो शादी  कर चुके थे, जबकि अक्टूबर में राजस्थान के चित्तौड़ एक शादी और की थी.  इस तरह इस लुटेरी दुल्हन गैंग ने पिछले डेढ़ महीने में चार शादियां की और पैसे लेकर गायब हो गए. पुलिस का कहना है कि फिलहाल सभी लोगों को रिमांड पर भेजा गया है. जिससे पूछताछ में कई और फर्जी शादी के खुलासे हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः बच्ची की चाची से रेप के बाद पहुंचा था जेल, छूट कर मासूम से की दरिंदगी, खेत के पास मारकर फेंका

WATCH LIVE TV

Trending news