नई दिल्ली: दूध और छुहारे का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है. छुहारा शरीर के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि इसमें विटामिन, मिनरल्स, फाइबर, आयरन और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. अगर आप हर रोज दूध में छुहारा उबालकर उसका सेवन करते हैं तो कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं. नीचे पढ़िए इसके फायदों के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टेमिना बढ़ाता है छुहारा (Stamina)
छुहारा(Dry Dates) पुरुषों के लिए फायदेमंद माना जाता है. दूध और छुहारे का सेवन करने से न सिर्फ पुरुषों का स्टेमिना बढ़ सकता है, बल्कि यौन स्वास्थ्य को भी बढ़ावा मिल सकता है. छुहारा में एमिनो एसिड होता है, जो पुरुषों के स्टेमिना को बढ़ाने का काम करता है. इसलिए पुरुष अगर दूध में उबालकर इसका सेवन करते हैं तो शरीर को इसका काफी फायदा मिलता है.


ये भी पढ़ें: जिस फल से बनती है देशी शराब उसके फायदे कर देंगे हैरान, इन खतरनाक बीमारियों में है 'रामबाण'
 
वजन बढ़ाता है (Gain weight)
अगर आप बॉडीबिल्डिंग कर रहे हैं तो दूध के साथ छुहारा आपके लिए बेहद लाभकारी हो सकता है. क्योंकि इसमें प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा पायी जाती है. जो वजन बढ़ाने के लिए भी फायदेमंद हो सकता है. इसलिए जिम ट्रेनर भी वजन बढ़ाने के लिए छुहारा खाने की सलाह देते हैं.


अस्थमा रोगियों के लिए फायदेमंद (Beneficial for asthma patients)
अगर आप रेस्पिरेट्री सिस्टम से जुड़ी बीमारियों से परेशान हैं तो आपको छुहारा और दूध का सेवन करना चाहिए. माना जाता है कि दूध और छुहारे का एक साथ सेवन करने से  रेस्पिरेट्री हेल्थ को मेंटेन रखने में मदद मिल सकती है. अस्थमा रोगियों के लिए दूध और छुहारे काफी फायदेमंद माने जाते हैं.


एनीमिया से बचाता है (Anemia)
छुहारा और दूध का एक साथ सेवन आपको एनीमिया की बीमारी से बचा सकता है. क्योंकि एनीमिया एक ऐसी बीमारी है, जो ज्यादातर गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को होती है. इस स्थिति में शरीर में खून की कमी हो जाती है और पीड़ित व्यक्ति को थकावट भी महसूस होती है. छुहारे में आयरन की मात्रा मौजूद होती है. यह खून को बनाने में मददगार साबित होता है. इसलिए डॉक्टर भी गर्भवती महिलाओं को छुहारे का सेवन करने की सलाह देते हैं.


​शुगर लेवल कंट्रोल  (Sugar level control)
दूध और छुहारे, शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है. रोजाना एक गिलास दूध में तीन से चार छुहारे भिगोएं और इन्हें ग्राइंड करके इनका सेवन करें.


ये भी पढ़ें: दिल, त्वचा, हड्डियां और बालों के लिए बेहद फायदेमंद है दही, यहां जानिए इसके और भी गजब के फायदे


ये भी पढ़ें: चेहरे पर लाना है ग्लो तो खाएं संतरा, जानिए सर्दियों में इस फल को खाने के क्या हैं चमत्कारिक फायदे?


डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सामान्य ज्ञान के लिए लिखा गया है. किसी भी चीज के सेवन से पहले डॉक्टर्स या एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.


WATCH LIVE TV