यहां बिक रही 'सोने की चाय', इस कीमत में आ जाएगा ब्रांड न्यू iPhone 16 Pro
Advertisement
trendingNow12531559

यहां बिक रही 'सोने की चाय', इस कीमत में आ जाएगा ब्रांड न्यू iPhone 16 Pro

Expensive Tea In The World: क्या आप सोच सकते हैं कि एक कप चाय की कीमत 1 लाख रुपये तक हो सकती है? जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना. दुबई में स्थित एक कैफे ने चाय की एक ऐसी कप पेश की है, जिसकी कीमत भारत में करीब 1 लाख रुपये है.

 

यहां बिक रही 'सोने की चाय', इस कीमत में आ जाएगा ब्रांड न्यू iPhone 16 Pro

Gold Tea In Dubai: चाय भारत में एक ऐसी चीज है जो हमारे हर दिन की शुरुआत का हिस्सा बन चुकी है. अधिकांश लोग अपनी सुबह की शुरुआत एक कप चाय के साथ अखबार या किताब के पन्ने पलटते हुए करते हैं. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि एक कप चाय की कीमत 1 लाख रुपये तक हो सकती है? जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना. दुबई में स्थित एक कैफे ने चाय की एक ऐसी कप पेश की है, जिसकी कीमत भारत में करीब 1 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें: यहां मिला 12000 साल पुराना अनोखा पत्थर, साइंटिस्ट ने बताई आखिर क्या है इसकी धाकड़ टेक्निक

दुबई के कैफे में चाय की एक कप की कीमत 1 लाख रुपये

दुबई के DIFC के एमिरेट्स फाइनेंशियल टावर्स में स्थित 'बोहो कैफे' में पेश की जाने वाली यह चाय 'गोल्ड कड़क' चाय के नाम से मशहूर है, जिसकी कीमत AED 5000 (करीब 1.14 लाख रुपये) है. यह चाय खासतौर पर 24 कैरेट गोल्ड वर्क से सजी हुई होती है और चांदी के कप में सर्व की जाती है. कैफे की मालिक सुचेता शर्मा ने खलीज टाइम्स से बात करते हुए कहा, “हमने कुछ ऐसा बनाने का सोचा जो लोग अपनी विशेषताओं और indulgence के लिए पसंद करें, साथ ही हम आम लोगों के लिए भी विकल्प प्रदान करना चाहते थे.”

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Gulf Buzz (@gulfbuzz)

 

यह भी पढ़ें: जर्मनी से इंजीनियरिंग करने वाला शख्स अब बेंगलुरू में भीख मांगने पर मजबूर, आखिर क्या है वजह?

जानें 'सोने की चाय' में क्या है खास

इस कैफे का मेनू दो हिस्सों में बंटा हुआ है. एक ओर जहां सस्ते भारतीय स्ट्रीट फूड्स का विकल्प है, वहीं दूसरी ओर लग्जरी व्यंजनों का भी विकल्प मौजूद है. 'बोहो कैफे' का यह गोल्ड कड़क चाय भारत में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. इसके अलावा, कैफे गोल्ड सॉवेनियर कॉफी भी पेश करता है, जिसकी कीमत AED 4761 (लगभग 1.09 लाख रुपये) है.यह कॉफी चांदी के बर्तन में सर्व की जाती है, जिसे ग्राहक अपने साथ घर भी ले जा सकते हैं.

इस कैफे के लग्जरी मेनू में गोल्ड-डस्टेड क्रोइसेंट्स, गोल्ड पानी, गोल्ड बर्गर और गोल्ड आइसक्रीम भी शामिल हैं. हाल ही में एक फूड ब्लॉगर ने गोल्ड चाय और गोल्ड कॉफी का वीडियो शेयर किया, जिसे देख कर नेटिजन्स के मजेदार रिएक्शन्स सामने आए. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "कभी नहीं सोचा था कि मैं कहूंगा भाई चाय पीने के लिए ईएमआई लेनी पड़ेगी." एक और यूजर ने लिखा, "चाहे गोल्ड हो या ना हो, यह आखिरकार टॉयलेट में बह जाएगा." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "अब क्यों दुनिया में मैं अपनी कॉफी और क्रोइसेंट में गोल्ड खाना चाहूंगा?"

Trending news