ठंड में कोरोना को हराना है मुश्किल, जानें किन चीजों को खाने से शरीर होगा मजबूत
ठंड के मौसम में प्रोसेस्ड मीट, फ्राईड फूड, सॉफ्ट ड्रिक्ंस, आर्टिफिशियल स्वीटनर व रिफाइंड शुगर आदि ना लें. इनका ज्यादा सेवन इम्युन सिस्टम पर गलत प्रभाव डाल सकता है.
गुंजन शर्मा/नई दिल्ली: एक तो ठंड और साथ में ये कोरोना वायरस का खतरा, खुद को सर्दी से बचाया जाए या फिर कोरोना से. इस साल की ठंड लोगों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाली है. माना जा रहा है कि सर्दी में कोरोना से लड़ना थोड़ा मुश्किल है. इसलिए खुद का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है. हम आज आपको ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें खाने से इम्यून सिस्टम मजबूत होगा और कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें-ओपन स्कूल के 10वीं और 12वीं के एग्जाम की डेटशीट जारी, Website से करें डाउनलोड
दालचीनी: दालचीनी का सेवन सर्दियों में सेहत के लिए अच्छा होता है. इसमें इम्यूनोमॉड्यूलेटरी ( Immunomodulatory) गुण होता है.इसमें मौजूद एंटी-वायरल गुण सर्दी-जुकाम से बचाव करते हैं.
जरूर खाएं साग: हरे पत्तों वाली सब्जी यानी की साग में मौजूद आयरन शरीर में खून की कमी को दूर करता है. ये पाचन तंत्र से जुड़ी शिकायतों को खत्म कर इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है.
विटामिन C का सेवन: विटामिन C हमें बीमारियों से लड़ने की शक्ति देता है. इसलिए मौसमी, संतरा, नींबू, आंवला, कीवी, शिमला मिर्च आदि जैसी चीजों का सेवन सर्दियों में जरूर करें. विटामिन सी युक्त फल व सब्जियां इम्युन सिस्टम को मजबूत बनाने के साथ−साथ शरीर को भी हेल्दी रखने में मदद करती हैं.
ये आम मसाले हैं चमतकारी: सर्दी में शरीर को गर्म रखने और इम्युन सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए खाने में कई तरह के मसालों व हर्ब्स का इस्तेमाल करना चाहिए. अदरक, लहुसन, प्याज, काली मिर्च, लाल मिर्च, हल्दी आदि को अपने खाने में शामिल करें.
क्या ना खाएं?
ठंड के मौसम में प्रोसेस्ड मीट, फ्राईड फूड, सॉफ्ट ड्रिक्ंस, आर्टिफिशियल स्वीटनर व रिफाइंड शुगर आदि ना लें. इनका ज्यादा सेवन इम्युन सिस्टम पर गलत प्रभाव डाल सकता है.
ये भी पढ़ें-
पेशी से पहले बनाया ऐसा बहाना फिर हथकड़ी समेत भागा
बेमिसालः एक परिवार बहू को बेटी बनाकर कर रहा है विदा, दूसरा परिवार घर ला रहा है `तीन बेटियां`
देश का सबसे बड़ा संतरा, इसकी उंचाई 8 इंच और वजन तकरीबन 1.4 किलोग्राम देखें फोटो
VIDEO: झूमकर नाच रही थी किन्नर, अचानक नजदीक से मार दी गोली
Video: महिला चिल्लाती रही और लोगों ने उसे रोड किनारे खंभे से बांध दिया
Watch LIVE TV-