नई दिल्ली: MP का ST के लिए सुरक्षित लखनादोन सीट पर 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हांसिल की थी. कांग्रेस की शीर्ष नेता और हिमाचल प्रदेश की पूर्व राज्यपाल उर्मिला सिंह के बेटे योगेंद्र सिंह उर्फ बाबा लखनादौन से विधायक हैं. उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार शशि ठाकुर मरावी को चुनाव में मात दी थी. इससे पहले 2008 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी की उम्मीदवार शशि ठाकुर मरावी ने चुनाव जीता था. 2008 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही शशि ठाकुर मरावी ने कांग्रेस के उम्मीदवार बेनी कुंदन पर्ते को चुनाव में हराया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधानसभा चुनाव परिणाम 2013


कांग्रेस के योगेंद्र सिंह: 77928वोट


बीजेपी की शशि ठाकुर मरावी: 65147 वोट


विधानसभा चुनाव परिणाम 2008


बीजेपी की शशि ठाकुर मरावी: 46209 वोट


बीजेपी के बेनी कुंदन पर्ते : 41211 वोट


2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस 58 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी. बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी.