Lok Sabha Election: MP की इस सीट पर चुनाव हुआ रद्द, BSP प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत
BSP candidate Ashok Bhalawi Dies: बैतूल की लोकसभा सीट से BSP प्रत्याशी अशोक भलावी का निधन हो गया है. उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. BSP कैंडिडेट का निधन होने से अब बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव रद्द हो गया है.
Betul Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट से BSP प्रत्याशी अशोक भलावी का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है. मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. परिजनों के मुताबिक मंगलवार को दोपहर में उन्हें अचानक सीने में दर्द होने लगा. तुरंत उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राज्य की इस सीट पर अब चुनाव रद्द हो गया है.
बैतूल से BSP प्रत्याशी क निधन
9 अप्रैल को बैतूल लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी यानी BSP प्रत्याशी अशोक भलावी का निधन हो गया. सोहागपुर स्थित निवास पर उन्हें हार्ट अटैक आया. उनकी हालत देख आनन-फानन में जिले के एक निजी अस्पताल में लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बैतूल में रद्द हुआ चुनाव
बैतूल लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को वोटिंग होनी थी. दूसरे चरण के लिए नामांकन भरे जा चुके थे. वहीं, अब BSP प्रत्याशी अशोक भिलावी का निधन होने से इस सीट पर चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. दरअसल, अगर चुनावों की तारीख नहीं बदली जाती तो नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के कारण वोटिंग के दिन BSP प्रत्याशी अशोक भलावी का नाम भी लिस्ट में मेंशन रहता, जो कि गलत है. ऐसे में नियमों के मुताबिक अब इस सीट के लिए दोबारा नामांकन प्रक्रिया की जाएगी. नामांकन प्रक्रिया दोबारा पूरी होने के बाद मतदान की तारीख तय की जाएगी.
दोबार होगी प्रक्रिया
बैतूल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि चुनाव आयोग को जानकारी प्रेषित की गई है. अब बैतूल लोकसभा क्षेत्र में किस चरण और किस तारीख में मतदान होगा ये चुनाव आयोग तय करेगा.इस सीट पर पूरी निर्वाचन प्रक्रिया दोबारा होगी. बता दें कि दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हुई थी और 4 अप्रैल तक जारकी थी. 8 अप्रैल को नाम वापसी की आखिरी तारीख थी, जिसके बाद इस सीट पर प्रत्याशियों की संख्या 8 थी.
2019 में भी अशोक ने लड़ा था चुनाव
2019 के लोकसभा चुनाव में भी अशोक भलावी ने BSP की टिकट पर चुनाव लड़ा था. वे बैतूल जनपद पंचायत के सदस्य भी रह चुके हैं. मूल रूप से वे सोहागपुर गांव के रहने वाले थे और पेशे से सब्जी व्यापारी थे. बुधवार सुबह सोहागपुर में उनका अंतिम संस्कार होगा.
ये भी पढ़ें- देश में गरीबी के मामले में किस नंबर पर है MP?
बैतूल लोकसभा सीट
बैतूल लोकसभा सीट अनुसूचित जानजाति के लिए आरक्षित है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बैतूल सीट से BJP ने दुर्गादास उइके को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने रामू टेकाम को टिकट दिया है. इस लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 2 कांग्रेस के पास हैं और 6 पर बीजेपी का कब्जा है. 1996 से 2019 तक लगातार BJP इस सीट पर जीत दर्ज करती आ रही है.
इनपुट- बैतूल से रूपेश कुमार की रिपोर्ट, ZEE मीडिया