Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया खत्म होने के बाद सीएम विष्णुदेव साय लगातार दूसरे राज्यों में प्रचार में जुटे हैं. आखिरी चरणों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. इस बीच सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को टेग करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लोकल नेता आपको बेवकूफ बनाते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'झूठ बोलने की बीमारी है'


सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा 'कांग्रेस की 70 सालों से झूठ बोलने की बीमारी है, इतनी आसानी से तो जाएगी नहीं. प्रियंका गांधी जी, झूठ फैलाने से फुरसत मिल जाए तो आपकी कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में किए गए 5000 करोड़ के चावल घोटाले पर भी दो शब्द कह दें. आपकी अज्ञानता का फायदा उठाकर हर बार छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता आप लोगों को बुद्धू बना देते हैं. पिछली बार कांग्रेसियों ने राहुल जी को कह दिया था कि कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ के हर जिले में फ़ूड पार्क बना दिया है, उस झूठ का जवाब छत्तीसगढ़ की जनता ने आपकी पार्टी को रसातल में पहुंचा कर दे दिया.'


मुख्यमंत्री ने कहा 'इस बार राशन के मामले में फिर आपकी पार्टी ने आपको बेवकूफ बना दिया। थोड़ा पढ़ लिख लिया कीजिए कोई बयान देने से पहले. थोड़ा होमवर्क कर बयान देंगी तो बार-बार फजीहत नहीं होगी. याद रखिए, कांग्रेस की तरह हमारी सरकार गरीबों के राशन पर डाका नहीं डाल रही है बल्कि और भी अधिक सुगमता से राशन का वितरण यथावत जारी है.' बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ में राशन वितरण का मुद्दा उठाया था. जिसके बाद सीएम विष्णुदेव साय ने मामले में सोशल मीडिया के जरिए पूरे मामले में पलटवार किया है. 


ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ RTE लॉटरी का इंतजार खत्म! स्कूलों में एडमिशन के लिए इस दिन से होगी शुरुआत


बता दें कि लोकसभा चुनाव के आखिरी चरणों में बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार तेज कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में यहां कांग्रेस ने पूरा जोर लगाया है, प्रियंका गांधी ने राहुल के प्रचार की कमान संभाली है, खास बात यह है कि रायबरेली में बीजेपी भी प्रचार में पूरी ताकत झोंक रही है. 


सीएम साय का प्रचार तेज 


वहीं छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव पूरा होने के बाद सीएम विष्णुदेव साय भी दूसरे राज्यों में एक्टिव नजर आ रहे हैं, वह ओडिशा और झारखंड में प्रचार कर चुके हैं, 19 मई को भी उनकी ओडिशा में सभा है. सीएम साय के अलावा छत्तीसगढ़ के दूसरे नेता भी प्रचार में दूसरे राज्यों में लगातार एक्टिव है. 


रायपुर से राजेश निशाद की रिपोर्ट


ये भी पढ़ेंः CM मोहन ने प्रचार में झोंकी ताकत, आज UP और दिल्ली की इन सीटों पर करेंगे सभा