Video: अजगर है या फव्वारा.. अचानक हवा में खड़ा हो गया खूंखार जीव, लोग समझ नहीं पाए ये क्या है?
Advertisement
trendingNow12575491

Video: अजगर है या फव्वारा.. अचानक हवा में खड़ा हो गया खूंखार जीव, लोग समझ नहीं पाए ये क्या है?

Viral Video: यह अजगर लगभग 25 फीट लंबा और 45 इंच मोटा था. वीडियो में यह एक 15 फीट ऊंचे अमरूद के पेड़ पर चढ़ता हुआ दिख रहा है. इस अजगर की हरकतें इतनी हैरतअंगेज थीं कि वहां मौजूद लोग समझ नहीं पाए कि यह सचमुच हो क्या रहा है.

Video: अजगर है या फव्वारा.. अचानक हवा में खड़ा हो गया खूंखार जीव, लोग समझ नहीं पाए ये क्या है?

Banda forest python: प्रकृति के अद्भुत नजारे अक्सर हमें आश्चर्यचकित कर देते हैं, और कभी-कभी डर का भी एहसास कराते हैं. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के अदरी गांव के जंगलों में एक ऐसा ही चौंकाने वाला नजारा कैमरे में कैद हुआ. एक विशालकाय अजगर, जिसे देख लोग पहले ही सहम गए थे, अचानक हवा में खड़ा हो गया और 10 फीट ऊंचाई पर मौजूद पेड़ की डाल पकड़ ली. इस दृश्य ने वहां मौजूद ग्रामीणों को भौचक्का कर दिया. कुछ ने डरते-डरते इस नजारे को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया.

दरअसल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि यह अजगर लगभग 25 फीट लंबा और 45 इंच मोटा था. वीडियो में यह एक 15 फीट ऊंचे अमरूद के पेड़ पर चढ़ता हुआ दिख रहा है. इस अजगर की हरकतें इतनी हैरतअंगेज थीं कि वहां मौजूद लोग समझ नहीं पाए कि यह सचमुच हो क्या रहा है. पैलानी थाना क्षेत्र के अदरी गांव में इस घटना के बाद लोग इसे देखने के लिए जंगल की ओर जा रहे हैं.

विशेषज्ञों के अनुसार, यह इंडियन पाइथन (भारतीय अजगर) प्रजाति का सांप है, जो मुख्य रूप से जंगलों और झाड़ियों में पाया जाता है. यह जहरीला नहीं होता, लेकिन अपने शिकार को कुंडलियों में जकड़कर उसका दम घोंट देता है. इसके आहार में मुख्य रूप से छोटे जानवर और पक्षी शामिल होते हैं. इसकी लंबाई 6 मीटर और वजन 90 किलोग्राम तक हो सकता है. हालांकि, इसे देखकर गांववालों का कहना है कि ऐसा अजगर उन्होंने कभी नहीं देखा.

इस घटना के बाद गांव में तरह-तरह की बातें हो रही हैं. कुछ लोग इसे अजगर का 'फव्वारा' कहते हुए मजाक में ले रहे हैं, तो कुछ इसे खतरे की घंटी मान रहे हैं. वन विभाग को इस अजगर के बारे में जानकारी दी गई है, लेकिन फिलहाल इसे पकड़ने या हटाने की कोई खबर नहीं है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जंगल और अजगर की ताकत का अनोखा उदाहरण बन गया है.

Trending news