Indore Lok Sabha Election Result 2024 Live:  मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट की बात करें तो इस लोकसभा चुनाव में इस सीट की चर्चा पूरे देश में हुई क्योंकि कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया और बीजेपी में शामिल हो गए थे. इंदौर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शंकर लालवानी 1175092 वोटों के महत्वपूर्ण अंतर से ऐतिहासिक जीत हासिल की है. वहीं, इस सीट पर 218674 वोट पाकर नोटा दूसरे नंबर पर रहा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश के इंदौर संसदीय क्षेत्र से  पूरे देश में 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के शंकर लालवानी ने शानदार जीत दर्ज की है. लालवानी ने 1175092 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्हें 1,226,751 मत मिले. वैसे तो शंकर लालवानी के बाद सबसे ज़्यादा वोट नोटा को मिले हैं. जबकि, प्रत्याशी के तौर पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संजय सोलंकी दूसरे नंबर पर रहे. जिन्हें 51,659 वोट मिले. आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के शंकर लालवानी ने कांग्रेस के पंकज संघवी को 547,754 वोटों के बड़े अंतर से हराया था.


Jabalpur Lok Sabha Election Result 2024 Live: संस्कारधानी में BJP ने उतारा था नया प्रत्याशी, क्या रिजल्ट में आएगा कोई बदलाव?


Bhopal Lok Sabha Election Result: दिग्विजय को हराने वाली MP का कटा था टिकट, क्या भोपाल में BJP को मिलेगी 10वीं जीत?


इंदौर लोकसभा सीट के प्रत्याशी


BJP से शंकर लालवानी के अलावा 2024 के चुनावों के लिए इंदौर लोकसभा सीट के उम्मीदवारों में JASP से बसंत गहलोत, SUCI(C) से कॉमरेड अजीत सिंह, ABPP से पवन कुमार, BSP से संजय सोलंकी शामिल हैं. शुरुआत में, अक्षय कांति बम कांग्रेस के उम्मीदवार थे, लेकिन उन्होंने चुनाव से पहले अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली, जिससे चलते इंदौर में कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं था.


इंदौर निर्वाचन क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र देपालपुर, इंदौर-1, इंदौर-2, इंदौर-3, इंदौर-4, इंदौर-5, राऊ और सांवेर (SC) शामिल हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार, इंदौर जिले की जनसंख्या 3,276,697 थी. जनसंख्या मुख्य रूप से हिंदू (83.26%) है, जबकि मुस्लिम (12.67%) और जैन (2.19%) हैं.