MP में सफल हुआ BJP का यह प्रयोग, जिन 11 पर किया बदलाव वहां 100 प्रतिशत सक्सेस रेट
MP Lok Sabha Chunav: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सभी 29 लोकसभा सीटें जीतकर इतिहास बना दिया, इस सफलता में बीजेपी का एक बड़ा प्रयोग भी पास हुआ है, जिसका सक्सेस रेट 100 प्रतिशत रहा है.
MP Lok Sabha Chunav Result: मध्य प्रदेश में इस बार बीजेपी लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड सभी 29 सीटों पर जीत हासिल की है. खास बात यह है कि बीजेपी ने इस बार राज्य की 11 सीटों पर एक बदलाव किया था, जो पूरी तरह से सफल साबित हुआ. पार्टी ने 11 लोकसभा सीटों पर इस बार नए चेहरों को मौका दिया था. जहां पहली बार ही में ही यह सब 11 प्रत्याशी चुनाव जीत गए.
11 नए चेहरे चुनाव जीते
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने इस बार मुरैना, ग्वालियर, सागर, दमोह, रतलाम, जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, भोपाल, सीधी और होशंगाबाद में नए प्रत्याशियों को मौका दिया था. जहां सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. ऐसे में मध्य प्रदेश में बीजेपी के इस प्रयोग का सक्सेस रेट 100 प्रतिशत ही रहा है. दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 7 सांसदों को टिकट दिया था, जिनमें से पांच विधायक बन गए थे. ऐसे में इन पांच सीटों पर बीजेपी ने नए चेहरों को मौका दिया था, जबकि 6 सीटों पर पुराने सांसदों को टिकट काटकर नए चेहरे उतारे थे.
बीजेपी ने मुरैना लोकसभा सीट पर शिवमंगल सिंह तोमर, ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाहा, सागर से लता वानखेड़े, दमोह से राहुल सिंह लोधी, सीधी से डॉ. राजेश मिश्रा, जबलपुर से आशीष दुबे, बालाघाट से भारती पारधी, होशंगाबाद से दर्शन सिंह चौधरी, रतलाम से अनीता नागर सिंह चौहान, भोपाल से आलोक शर्मा को टिकट दिया था. जबकि छिंदवाड़ा में भी बीजेपी ने इस बार नए चेहरे विवेक बंटी साहू पर दांव लगाया था. ऐसे में सभी 11 सीटों पर बीजेपी का नए चेहरों का प्रयोग सफल रहा और पार्टी को सभी सीटों पर जीत मिल गई.
महिला प्रत्याशी भी जीती
बीजेपी ने इस बार 6 महिलाओं को टिकट दिया था, जहां सभी ने जीत हासिल की है. बीजेपी ने बालाघाट से भारती पारधी, सागर से लता वानखेड़े, रतलाम से अनीता नागर सिंह चौहान, धार से सावित्री ठाकुर, भिंड से संध्या राय और शहडोल से हिमाद्री सिंह को उतारा था. जहां सभी ने जीत हासिल की है. सावित्री ठाकुर, संध्या राय और हिमाद्री सिंह दूसरी बार सांसद चुनी गई हैं. ऐसे में बीजेपी का महिला कार्ड भी पूरी तरह से सफल रहा.
ये भी पढ़ेंः MP में लोकसभा चुनाव खत्म होते ही शुरू होगी उपचुनाव की बेला, ये सीटें हो गई खाली