भोपालः दीपावली के त्योहार के बाद अब लोग वापसी की तैयारियों में जुटे हैं. तो कई लोग अब घूमने की प्लानिंग भी बना रहे हैं. लेकिन राजधानी भोपाल से यूपी, मुंबई और गोवा की तरफ जाने वाली ट्रेनों में इस वक्त अच्छी खासी वेटिंग चल रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई, गोवा और यूपी के लिए ट्रेनें फुल
सबसे ज्यादा वेटिंग मुंबई-गोवा और यूपी तरफ जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग है. गोवा, मंगला, कुशीनगर, पुष्पक, पटना स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ियों में नवंबर के लिए टिकिट नहीं मिल रहे हैं. जबकि दिसंबर तक के लिए भी लंबी वेटिंग लगी हुई है. 


कामायनी, प्रतापगढ़ और रेवांचल एक्सप्रेस भी फुल
वही मुंबई और गोवा की तरफ जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस भी फुल चल रही है. जिससे रुट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. तो यूपी की तरफ जाने वाली प्रतापगढ़ और रेवांचल एक्सप्रेस भी फुल चल रही हैं. इन ट्रेनों में दिसंबर के दूसरे हफ्ते में ही कुछ टिकिट मिल सकते हैं. लेकिन तत्काल यात्रा करने के लिए इन ट्रेनों में टिकिट नहीं है. 


इस वजह से चल रही लंबी वेटिंग 
बताया जा रहा है कि एजेंट इस वक्त अपने परिचितों की आईडी के जरिए कई टिकिट दो-तीन महीने पहले ही बुक कर देते हैं. बाद में वे एजेंट इन्ही टिकिटों को भारी दामों पर बेचते हैं. जिससे ट्रेनों में वेटिंग बढ़ जाती है. इसके अलावा कई भी एजेंट टिकिट बुक करने के कई तरीकें अपनाते हैं. 


ये भी पढ़ेंः अनोखा बच्चा: लाखों में एक बच्चा पैदा होता है, जिसके 2 सिर और 3 हाथ हैं


ये भी पढ़ेंः बेहद अनोखी होती है यहां की गोवर्धन पूजा, खौलते दूध में नहाते हैं पुजारी... जानिए कहां का है मामला


ये भी पढ़ेंः बिलासपुर हाईकोर्ट हुई अनलॉक, आज से नियमित सुनवाई


ये भी देखेंः VIDEO:सावधान!...टोल प्लाजा पर रुकते ही चंद सेकेंड में टूट पड़े बदमाश, लूट के बाद किया जानलेवा हमला


ये भी देखेंःVideo: बबूल का पेड़ काटा तो गवानी पड़ी जान, देखिए LIVE MURDER


WATCH LIVE TV