बिलासपुर हाईकोर्ट हुई अनलॉक, आज से नियमित सुनवाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh787407

बिलासपुर हाईकोर्ट हुई अनलॉक, आज से नियमित सुनवाई

कोरोना काल में कई दिनों तक हाईकोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई चल रही थी. वर्चुअल तरीके से सुनवाई होने के कारण कम संख्या में ही तमाम बेंच सुनवाई कर पा रहे थे.

फाइल फोटो

बिलासपुर: लॉकडाउन के बाद से अब तक बंद हाईकोर्ट व अधीनस्थ न्यायालयों में लंबे समय बाद फिर मंगलवार से मामलों की नियमित सुनवाई शुरू होने रही है. हाईकोर्ट ने इसके लिए मुकदमों को नियंत्रित करने के लिए अपनी संबंधित बेंच को जवाबदारी दी है. कोर्ट ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी सारे जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए है. 

अनोखा बच्चा: लाखों में एक बच्चा पैदा होता है, जिसके 2 सिर और 3 हाथ हैं

सीमित सुनवाई ही हो पाती थी
कोरोना काल में कई दिनों तक हाईकोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई चल रही थी. वर्चुअल तरीके से सुनवाई होने के कारण कम संख्या में ही तमाम बेंच सुनवाई कर पा रहे थे. इस बीच दूसरे उच्च न्यायालयों का हवाला देकर वकीलों ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर यहां भी मामलों की ओपन कोर्ट में नियमित सुनवाई करने की मांग की थी. बंद पड़े न्यायालयों के कामकाज के चलते वकीलों को आर्थिक तंगी का मार झेलना पड़ रहा था.

बेहद अनोखी होती है यहां की गोवर्धन पूजा, खौलते दूध में नहाते हैं पुजारी... जानिए कहां का है मामला

पालन करना होगी गाइडलाइन
कोविड से बचाव के लिए सारे जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए है. हाईकोर्ट और जिला न्यायालयों में कोरोना नियमों को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर का पालन करना अनिवार्य होगा.

WATCH LIVE TV

Trending news