MP: कृषि विश्वविद्यालयों में 3 नए पाठ्यक्रम शामिल, सरकार ने दी मंजूरी
आदेश के मुताबिक 2020-21 एकैडमिक सत्र से कृषि विश्वविद्यालयों में बीएससी कृषि, वानिकी और उद्यानिकी पाठ्यक्रम के बारे में पढ़ाया जाएगा.
भोपाल: मध्य प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों में इस सत्र से स्नातक (UG) में 3 नए पाठ्यक्रम को शामिल किया जाएगा. राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. नए पाठ्यक्रमों की परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से आयोजित की जाएंगी. इस संबंध में अधिक जानकारी छात्र संबंधित विश्वविद्यालय से प्राप्त कर सकेंगे.
आदेश के मुताबिक 2020-21 एकैडमिक सत्र से कृषि विश्वविद्यालयों में बीएससी कृषि, वानिकी और उद्यानिकी पाठ्यक्रम के बारे में पढ़ाया जाएगा. राज्य सरकार की तरफ से यह फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि बायोलॉजी और केमेस्ट्री के छात्रों को भी कृषि पाठ्यक्रम से जोड़ा जा सकें.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 का कहर, एक दिन में 107 लोगों में हुई संक्रमण की पुष्टि
आपको बता दें कि कृषि विश्वविद्यालयों में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और एग्रीकल्चर के विभिन्न समूहों के आधार पर विषयों का विभाजन किया जाता है.
Watch Live TV-