छत्तीसगढ़ में कोविड-19 का कहर, एक दिन में 107 लोगों में हुई संक्रमण की पुष्टि
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh699031

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 का कहर, एक दिन में 107 लोगों में हुई संक्रमण की पुष्टि

शनिवार के कोरोना बुलेटिन के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना के 107  मामले सामने आए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 755 हो गई है. वहीं राज्य में कुल कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2134 पहुंच गया है.

सांकेतिक तस्वीर

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमितों का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार आंकड़े जारी कर रहा है. शनिवार के कोरोना बुलेटिन के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 107  मामले सामने आए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 755 हो गई है. वहीं राज्य में कुल कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2134 पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें-MP में अफसरों के तबादले पर कांग्रेस ने ली चुटकी, कहा-ट्रांसफर उद्योग चालू आहे

बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1305 लोग इस महामारी को मात देकर अपने घर लौट चुके हैं. प्रदेश में दिन-प्रतिदिन कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश को पहले ही तीन भागों में बांटा गया है. अलग-अलग क्षेत्रों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है.

Watch LIVE TV-

Trending news