भोपाल: मध्य प्रदेश में आने वाले दिनों में विधानसभा की 27 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसके लिए राज्य के मुख्य राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं. कोरोना के कारण जन सभाओं का आयोजन नहीं हो पा रहा है. दोनों ही पार्टियां जनसंपर्क के लिए तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं. खासकर कांग्रेस ने हिंदू कार्ड खेलने की पूरी तैयारी कर ली है. इस पर बीजेपी ने उस पर तंज कसा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के हिंदुत्व कार्ड खेलने पर भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेयी ने कहा, ''ये लोग दिन में हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. रात में मौलवियों को गोल-गोल समझाते हैं. इस प्रकार की पार्टी है इनकी. हम उनसे बहुत बेहतर हैं. हां हम अटल जी के सिद्धांतों पर चलते हैं. उनकी प्रतिमा लगाएंगे. उनके ही सिद्धांतों पर चलकर लोगों के बीच जाएंगे और नया भारत बनाएंगे.''


शिव'राज' में होगा राम वन गमन पथ का विकास, चित्रकूट से अमरकंटक तक बनेगा पथ


अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ राम भक्ति में डूबे नजर आए. कांग्रेस दफ्तर में राम दरबार की झांकी सजी. कमलनाथ ने कृष्ण जन्माष्टमी भी धूमधाम से मनाई. इधर कांग्रेस पार्टी ने शिवराज सरकार को अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर घेरने की कोशिश की है.



शिव'राज' में होगा राम वन गमन पथ का विकास, चित्रकूट से अमरकंटक तक बनेगा पथ


मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से अखबार में छपी एक खबर की कटिंग शेयर करते हुए शिवराज सरकार पर तंज कसा गया. ट्वीट में लिखा गया, ''अटल जी के नाम पर कुछ नहीं, भांजे और भतीजे भी बीजेपी से उपेक्षित. ग्वालियर का नाम रोशन करने वाले नेता श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के नाम पर न कोई स्कूल, न कोई सड़क और न ही कोई संग्रहालय है. शिवराज जी, उपचुनाव तक के लिए अटल जी के नाम पर निर्माण की कोई झूठी घोषणा ही कर दो..!''



कांग्रेस के इन प्रयासों को भाजपा ने पाखंड करार दिया है. मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता हितेष वाजपेयी ने कहा, ''बीजेपी अटल जी के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है. अटल जी देश की मिट्टी में पैदा हुए हैं. यह उनके खून पसीने से बनी हुई पार्टी है. कांग्रेस झूठे लोगों की पार्टी है. झूठ का पुलिंदा लेकर इन्होंने सरकार बनाई थी, अपने वादे पूरे नहीं किए. किसानों, छात्रों, नौजवानों को छला.''


WATCH LIVE TV