भोपाल: प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाएगी. इसके लिए सीएम शिवराज ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है. मजदूरों को वापस के लाने के संबंध में शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह ने पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की. इस दौरान मजदूरों की वापसी को लेकर संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम भूपेश बघेल ने कोटा में फंसे छात्रों की वापसी के लिए भेजी बसें, जल्द होगी वापसी


सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेशों में फंसे मजदूरों और व्यक्तियों को लाने के लिए उनके परिजनों को मध्यप्रदेश से जाने की अनुमति दी जाएगी. वहीं दूसरे राज्यों के फंसे मजदूरों को भी उनके राज्यों में जाने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए वो खुद के साधनों या संबंधित राज्य सरकारों की तरफ से उपलब्ध कराये गये साधनों का प्रयोग कर सकेंगे. इस बारे में अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है.


PM मोदी ने लॉन्च की 'स्वामित्व योजना', ग्रामीणों को भी आसानी से मिलेगा लोन, जानें कैसे


सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि मजदूरों को घर लाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान दिया जाएगा. इसके लिए राज्य और जिलों की सीमाओं पर स्क्रीनिंग के जरिए स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. वही राज्य के विभिन्न जिलों में फंसे मजदूर भी अपने घर जा सकेंगे, हालांकि इस दौरान संक्रमित क्षेत्रों और इंदौर जिले से किसी भी मजदूर के आने-जाने की अनुमति नहीं होगी.


छतरपुर: बोली लगाकर फसल न खरीदने पर UP के किसानों ने हरपालपुर मंडी में किया हंगामा


आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. जिसकी वजह से रोज कमाकर खाने वाले मजदूर कई राज्यों में फंस गये हैं. जिन्हें अब खाने-पीने की भी दिक्कत होने लगी है. इसलिए कई राज्यों की सरकारें उन्हें संबंधित राज्यों में वापस बुला रहीं हैं.