छिंदवाड़ा जिले की सभी सातों सीटों पर कांग्रेस आगे, बीजेपी नहीं ठहर पाई मुकाबले में
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही छिंदवाड़ा की चर्चा होने लगी है. मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस का चेहरा रहे कमलनाथ का यह संसदीय क्षेत्र है.
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही छिंदवाड़ा की चर्चा होने लगी है. मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस का चेहरा रहे कमलनाथ का यह संसदीय क्षेत्र है. यहां पर कुल सात विधानसभा सीटें हैं. सात में छह सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है, जबकि एक सीट पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आगे है. इस तरह कमलनाथ ने अपने गढ़ में बीजेपी को पूरी तरह रोक दिया है.
पिछले चुनाव परिणाम की बात करें तो यहां चार सीटों पर बीजेपी से जीत दर्ज की थी, जबकि तीन पर कांग्रेस प्रत्याशी विजयी हुए थे. यहां की सीटों के नाम हैं- जुन्नारदेव, अमरवारा, चुराई, सौंसर, छिंदवाड़ा, परासिया, पंधुरना हैं. छिंदवाड़ा की पहचान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ से है. यहां उनके विकास मॉडल की खूब चर्चा होती है.
मध्य प्रदेश में कमलनाथ पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार भी हैं. ऐसे में अपने गढ़ में पार्टी को भारी जीत दिलाने के चलते पार्टी में उनकी स्थिति और मजबूत होगी. कमलनाथ के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मुख्यमंत्री की दौड़ में हैं.
खबर लिखे जाने तक छिंदवाड़ा में सीटों का रुझान इस तरह था-
1. जुन्नारदेव सीट पर कांग्रेस के सुनील यूकी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के आशिष ठाकुर से 10 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
2. चुराई से कांग्रेस के चौधरी सुजीत मेर सिंह भाजपा के पंडित रमेश दुबे से 9 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
3. छिंदवाड़ा से कांग्रेस के दीपक सक्सेना भाजपा उम्मीदवार चौधरी चंद्रभान सिंह से 10000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
4. सौंसर से कांग्रेस के विजय रेवनाथ चोरे भाजपा के नानभाऊ मोहेद से करीब 3000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
5. परासिया से कांग्रेस के सोहनलाल वाल्मिकी भाजपा के ताराचंद बावरिया से 4000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
6. पांढुर्णा से कांग्रेस के नीलेश पुसाराम यूकी भाजपा के टीकाराम कोराची से 23 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
7. अमरवारा से कांग्रेस के कमलेश प्रताप साह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के मनमोहन साह भाटी से 532 वोट से आगे चल रहे हैं.