भोपालः मध्य प्रदेश सरकार गायों के कल्याण के लिए पैसे जुटाने के लिए गौ सेवा कर लगाने पर विचार कर रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सालरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति में पहली रोटी गाय के लिए और आखिरी रोटी कुत्ते के लिए निकालने की परंपरा रही है. इसलिए उनकी सरकार गायों के कल्याण के लिए कर लगाने पर विचार कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि कर कितना होगा, इसकी जानकारी सीएम ने नहीं दी लेकिन ये कहा कि यह बेहद कम होगा. सीएम ने ये भी कहा कि राज्य में गोशाला संचालन के लिए एक कानून भी बनाया जाएगा. साथ ही इन गोशालाओं के सही तरह से संचालन के लिए एक नोडल अधिकारी की तैनाती भी की जाएगी. सीएम ने कहा कि सरकार स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर गोशालाओं का संचालन करेगी. 


बीजेपी नेता की मांगः जल्द बनाया जाए लव जेहाद पर कानून, कांग्रेस तो विरोध करती रहेगी


जनसभा के दौरान अपने संबोधन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'कई बीमारियां गोमूत्र से बनने वाली दवाईयों से ठीक हो सकती हैं. अंग्रेजी दवाईयां कई बीमारियों को बढ़ावा देती हैं लेकिन गोमूत्र से बनी दवाईयां अमृत होती हैं'.


कमलनाथ का एमपी दौरा, कांग्रेस संगठन में बदलाव की तैयारी! भाजपा का तंज- इससे कुछ नहीं होगा, ये गुण होना जरुरी


सीएम ने गांवों में गोबर गैस के प्लांट लगाने की भी बात कही. इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को गो कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की.  


वहीं यूपी सरकार ने ऐलान किया है कि निराश्रित गायों को पालने वाले किसानों को सरकार हर माह 900 रुपए की आर्थिक मदद देगी. उन्होंने कहा कि निराश्रित गायों को पकड़कर गोशालाओं में रखा जाएगा और इसके बाद इन्हें किसानों को दे दिया जाएगा. जिन्हें पालने के एवज में सरकार किसानों को 900 रुपए की आर्थिक मदद देगी.


Video: लॉकडाउन से प्रदेश में बढ़ गया चोरी, डकैती का अपराध- ताम्रध्वज साहू


Video: औचक निरीक्षण पर शिव'राज', बुजुर्ग की समस्या का on the spot समाधान


WATCH LIVE TV