नई दिल्लीः मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh elections 2018) के नतीजे की तस्वीर देर रात तक साफ नहीं हो सकी. खबर लिखे जाने तक (रात 12 बजे) कांग्रेस 113 जबकि बीजेपी 109 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बसपा 2 सीटों पर लीड कर रही है. सपा को एक सीट मिली. 3 निर्दलीय चुनाव जीत चुके हैं. 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए है.   (LIVE देखें)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIVE: अपडेट


- मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 101 और कांग्रेस 117 सीटों पर आगे है. बीएसपी 5 सीटों पर आगे है. 


- प्रदीप लारिया भाजपा , नरयावली से जीते


 - थांदला से वीर भूरिया कांग्रेस जीते


 - महाराजपुर, काग्रेस -नीरज दीक्षित चुनाव जीते 


- बिछिया सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नारायण सिंह पट्टा 10200 वोटों से विजयी


- इंदौर के देपालपुर से कांग्रेस के विशाल पटेल की जीत हुई


- हरसूद से बीजेपी विजय शाह जीते 18767 वोट से


- पंधाना से बीजेपी के राम दांगोरे 22057 वोट से जीते 


- देपालपुर से विशाल पटेल जीते- कांग्रेस


- मल्हारगढ़ से बीजेपी के जगदीश देवड़ा जीते


- भोपाल से कांग्रेस के आऱिफ अकील जीते


- राणा विक्रम सिंह सुसनेर से निर्दलीय के रूप में 40000 वोटों से चुनाव जीते


- मण्डला-निवास विधानसभा से कांग्रेस के डॉ अशोक मर्सकोले 22 हजार वोटों से जीते


- आलोट से कांग्रेस के मनोज चावला जीते


- देवास- हाटपिपल्या सीट से बीजेपी के दीपक जोशी को कांग्रेस के मनोज चौधरी जीते


- दतिया से नरोत्तम मिश्रा पीछे


- हरसूद से बीजेपी के कुंवर विजय शाह जीते


- बिजावर से समाजवादी पार्टी के राजेश शुक्ला जीते


- इंदौर 4 से बीजेपी की मालिनी गौड़ जीतीं 


- सिहोर से बीजेपी के सुदेश राय जीते


- सागर से बीजेपी के शैलेंद्र जैन जीते


- रतलाम ग्रामीण से बीजेपी के दिलीप कुमार मकवाना जीते


- चितरंगी सीट से बीजेपी के अमर सिंह ने जीत दर्ज की है.


- रतलाम सिटी से बीजेपी के चैतन्य कश्यप जीते


- समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने कांग्रेस को समर्थन करने का ऐलान किया है.


- कांग्रेस के सुरेश पचौरी भोजपुर सीट से पीछे चल रहे है


- ललिता यादव मलहारा सीट से पीछे चल रही हैं.


- शिवराज सरकार के कई मंत्री पीछे चल रहे हैं.


- मंत्री बालकृष्ण पाटीदार पीछे चल रहे है


- कालीचरण मालवीय नगर से पीछे चल रहे है


- शिक्षा मंत्री विजय शाह हसूद सीट से पीछे


- दतिया से नरोत्तम मिश्रा बीजेपी पीछे


- बीएसपी 5 सीटों पर आगे चल रही है. 5 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे है


- शिवराज सिंह सरकार के 1 दर्जन मंत्री पीछे चल रहे हैं.


- विदिशा से कांग्रेस के कैलाश भार्गव आगे 


- इंदौर- 3 से बीजेपी के आकाश विजयवर्गीय पीछे


- छतरपुर- बड़ा मलहेरा से बीजेपी की ललिता यादव आगे


- मंत्री जयभान सिंह पवैया आगे


- ग्वालियर से कांग्रेस के प्रद्युमन सिंह आगे


- नरेला से बीजेपी के विश्वास सारंग आगे


- गोविंदपुरा सीट से कृष्णा गौर आगे


- रायसेन में एक डाक मतपेटी गायब


- बुधनी से सीएम शिवराज सिंह आगे


- शिवपुरी से बीजेपी की यशोधरा राजे सिंधिया आगे


- रीवा से राजन शुक्ला पीछे


- चित्रकूट से बीजेपी के लच्छू राम आगे


- सबसे पहले डाक वोटों की गिनती शुरू


- मतगणना शुरू हो चुकी है, पहला रुझान थोड़ी देर में


- भोपाल में खोले गए स्ट्रॉंग रूम


- मतगणना के लिए 15 हजार अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए


- सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी.


- 230 विधानसभा की काउंटिंग 306 मतगणना हॉल में होगी


- मध्य प्रदेश में 2899 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.


- मध्य प्रदेश में करीब साढ़े 8 बजे आएगा पहला रुझान


भाजपा ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस ने 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और एक सीट अपने सहयोगी शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के लिये छोड़ी है. आम आदमी पार्टी (आप) 208 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 227, शिवसेना 81 और समाजवादी पार्टी (सपा) 52 सीटों पर चुनावी मैदान में है.



मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी परंपरागत सीट बुधनी से चुनावी मैदान में है और उनके खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरूण यादव को मैदान में उतारा है. चौहान इस सीट से चार बार जीत चुके हैं और हर बार उन्होंने इस सीट पर अपनी जीत का अंतर बढ़ाया है.