भोपाल: कोरोना काल में मध्य प्रदेश सरकार अब क्वॉरंटीन सेंटर से चल रही है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद समूची सरकार क्वॉरंटीन हो चुकी है. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'वर्क फ्रॉम अस्पताल' शुरू कर दिया है. पिछले 4 दिनों से अस्पताल में भर्ती शिवराज चौहान अब तक सरकारी बैठकों के साथ-साथ कैबिनेट मंत्रियों से वर्चुअल मीटिंग भी कर चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: 'ना राजा, ना व्यापारी, अबकी बार जीतू पटवारी' के नारे पर गृह मंत्री का पलटवार, कह दी ये बात


अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद सीएम शिवराज ने अपने काम से दूरी नहीं बनाई है, वो अपना सारा काम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर रहे हैं. रोजाना राज्य में कोरोना की समीक्षा के अलावा एक दिन पहले ही उन्होंने गृह विभाग की बैठक में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. कैबिनेट की वर्चुअल बैठक में भी कई फैसले लिए गए. चंबल एक्सप्रेस वे योजना को मंजूरी समेत पथ विक्रेता योजना के विस्तार को भी मंजूरी दी गई. मुख्यमंत्री सचिवालय के द्वारा जारी मुख्यमंत्री के शेड्यूल के मुताबिक वे कई सरकारी और पार्टी की बैठकों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहेंगे.


मंत्रिमंडल ने की कोरोना योद्धा शिवराज की तारीफ
शिवराज कैबिनेट के सदस्यों ने कैबिनेट की वर्चुअल मीटिंग के दौरान सीएम शिवराज को कोरोना योद्धा करार दिया. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री शिवराज के जज्बे की तारीफ की है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि खुद को कोरोना होते हुए भी सीएम लोगों को कोरोनावायरस से बचाने के प्रयास के लिए गंभीर हैं.


ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री कमल पटेल और प्रदेश अध्यक्ष की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना नेगेटिव


बता दें कि, सीएम शिवराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले मंत्री अरविंद भदोरिया संक्रमित पाए गए. 25 जुलाई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले सीएम शिवराज ने सभी मंत्रियों से वन-टू-वन चर्चा भी की थी. ऐसे में सीएम ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराने और क्वॉरंटीन होने की सलाह दी. जिसके बाद बाकी मंत्रियों ने जांच करवाई, जिसमें मंत्री विजय शाह और कमल पटेल की कोरोना रिपोर्ट तो नेगेटिव आई लेकिन मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, कमल पटेल और इंदर सिंह परमार के स्टाफ, ओएसडी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि अभी कई मंत्रियों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है इसलिए सभी अपने बंगले पर क्वॉरंटीन हो गए हैं.


मेडिकल बुलेटिन में शिवराज की हालत में सुधार
निजी अस्पताल में बनाए गए कोविड-19 सेंटर द्वारा जारी सीएम शिवराज के हेल्थ बुलिटिन में कहा गया कि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है. उनकी खांसी कम है और बुखार भी नहीं है. उनके सारे मेडिकल पैरामीटर ठीक हैं. बता दें कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पॉजिटिव मरीज का 7 दिन तक अस्पताल में इलाज किया जाता है. सीएम शिवराज के इलाज के लिए चार स्पेशलिस्ट सीनियर डॉक्टरों की एक टीम भी राज्य सरकार ने गठित की है, जो इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम के साथ लगातार संपर्क में रहेगी और जरूरी सलाह देगी.


WATCH LIVE TV: