MP: जबलपुर हाईकोर्ट ने 27 प्रतिशत OBC आरक्षण पर रोक रखी बरकरार
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के दौरान ओबीसी आरक्षण को 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया गया था.
जबलपुर: मध्य प्रदेश में 27 प्रतिशत ओबीसी (OBC) आरक्षण पर रोक बरकरार रहेगी. यह फैसला जबलपुर हाईकोर्ट ने आज मामले में सुनवाई करते हुए दी. अब इस मामले में कोर्ट अंतिम सुनवाई 18 अगस्त होगी. हाईकोर्ट में आज 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण को भी लेकर सुनवाई हुई. फिलहाल कोर्ट ने सवर्ण आरक्षण पर रोक बरकरार रखने से इनकार कर दिया है.
धार: MLA की कोरोना रिपोर्ट आई नेगिटिव तो समर्थकों ने अस्पताल के बाहर की आतिशबाजी
हाईकोर्ट में आज सुनवाई से पहले कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, जीतू पटवारी, सचिन यादव, विधायक सिद्धार्थ कुशवाह, राहुल लोधी ने सरकार से मांग की थी कि वे अपनी तरफ से 27 फीसदी आरक्षण लागू करने के लिए अदालत में पक्ष मजबूती के साथ रखें.
वहीं, अब 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण पर रोक लगने से राज्य की सरकारी नौकरियों में ओबीसी अभ्यर्थियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा.
धार: MLA की कोरोना रिपोर्ट आई नेगिटिव तो समर्थकों ने अस्पताल के बाहर की आतिशबाजी
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के दौरान ओबीसी आरक्षण को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया गया था. इसके बाद मामला हाईकोर्ट में चला गया था. जिसकी सुनवाई आज जबलपुर हाईकोर्ट की बेंच में हुई.
Watch Live TV-