दरअसल, सरदारपुर से कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल की कोरोना रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव आई है. 7 जुलाई को बदनावर में पूर्व सीएम कमलनाथ की सभा हुई थी, जिसमें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद सभा में शामिल सरदारपुर विधायक ने कोरोना जांच करवाया था. जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना नेगिटिव आई थी.
Trending Photos
धार: धार जिले के सरदारपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उनके समर्थकों ने अस्पताल के सामने ही जमकर जश्न मनाया और पटाखें फोड़े. इस दौरान विधायक के समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रखकर आतिशबाजी की और खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई. सबसे बड़ी बात जिम्मेदार अधिकारी भी विधायक समर्थकों को ऐसा करने से नहीं रोक सकें.
MP: कांग्रेस विधायक केपी सिंह की नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात पर पीसी शर्मा ने दिया ये जवाब
दरअसल, सरदारपुर से कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल की कोरोना रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव आई है. 7 जुलाई को बदनावर में पूर्व सीएम कमलनाथ की सभा हुई थी, जिसमें कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद सभा में शामिल सरदारपुर विधायक ने कोरोना जांच करवाया था. जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना नेगिटिव आई थी.
लेकिन 18 जुलाई को विधायक के स्टाफ के दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद विधायक ने दोबारा कोरोना टेस्ट करवाया था. इस बार भी विधायक की रिपोर्ट कोरोना नेगिटिव आई. कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद हॉस्पिटल के बाहर विधायक के कई समर्थक पहुंच गए और अस्पताल के बाहर ही पटाखे फोड़ने लगे. ऐसा करके समर्थकों द्वारा लोगों को विधायक के सकुशल होने के संदेश देने की कोशिश की गई, लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर महामारी के दौरान भी नियमों की अनदेखी करना कहां तक सही है?
MP: बीजेपी कार्यकारिणी टीम का गठन जल्द, अध्यक्ष वीडी शर्मा ने केंद्रीय नेतृत्व को भेजा नाम
आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से जिले में धारा 144 लागू है और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के इकट्ठा होने पर मनाही है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या विधायक के समर्थकों पर कार्रवाई की जाएगी? क्योंकि अगर यही काम कोई आम व्यक्ति करता तो अब तक पुलिस कार्रवाई कर चुकी होती, लेकिन मामला विधायक से जुड़ा हुआ है तो प्रशासन ने किसी प्रकार की कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई. इसके अलावा पुलिस के अधिकारी भी इस मामले पर बचते हुए नजर आ रहे हैं.
Watch Live TV-