भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. क्योंकि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है. जिसके मुताबिक 2021 बोर्ड की परीक्षा में 30 प्रश्न बहुविकल्पीय पूछे जाएंगे. बोर्ड की तरफ से परीक्षा पैटर्न का ब्लू प्रिंट ऑफिशियल वेबसाइट http://mpbse.nic.in/ पर अपलोड कर दिया गया है. जो छात्र परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम पैटर्न चेक कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसानों के खाते में भेजे गए  18 हजार करोड़, जानिए PM मोदी के संबोधन की खास बातें


जानकारी के मुताबिक 2021 की परीक्षा में दीर्घ टाइम के प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे. सरकार की तरफ से यह फैसला कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित हुई पढ़ाई के चलते लिया गया है. इस संबंध में पिछले दिनों मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने भी ट्वीट किया था.


ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न
नए एग्जाम पैटर्न के मुताबिक सभी विषयों में 30 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछ जाएंगे. जिसके लिए 1 अंक निर्धारित होगा. जबकि 30 प्रतिशत प्रश्न लघु उत्तरीय होंगे. इसके लिए 3 अंक निर्धारित होंगे. वहीं, 40 प्रतिशत प्रश्न तार्किक सेक्शन से पूछे जाएंगे. अधिक जानकारी छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें.


इलोन मस्क: 12 साल की उम्र में वीडियो गेम बनाने से दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बनने तक


आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मार्च 2020 के बाद से अभी तक प्रदेश में स्कूल नहीं खुले हैं. जिसकी वजह से छात्रों क्लासेज ऑनलाइन संचालित की जा रही हैं. इसके अलावा बोर्ड की तरफ से दूरदर्शन पर भी कक्षाएं शुरू की गईं हैं. 


ये भी पढ़ें- 


UPSC ESE Main 2020: इंजीनियरिंग सर्विसेज फॉर्म डिटेल्स जारी, इन स्टेप्स से यहां करें अप्लाई ​


गांव के पास अठखेलियां करते दिखे 'वनराज', आप भी देखिए टाइगर का ये मजेदार VIDEO​


VIDEO: अपनी 12 बीघा जमीन PM मोदी के नाम करना चाहती है ये 85 वर्षीय महिला, जानें वजह​


Watch Live TV-