MP: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1687, अब तक 203 लोग हुए ठीक
इंदौर में कोरोना वायरस के अब तक 945 केस पॉजिटिव मिले हैं. जबकि जिले में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस महामारी से अब तक कुल 203 लोग ठीक हो चुके हैं.
भोपाल: प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1687 हो गई है, जबकि प्रदेश में इस महामारी से अब तक कुल 83 लोगों की मौत हो चुकी है. इंदौर में कोरोना वायरस के अब तक 945 केस पॉजिटिव मिले हैं. जबकि जिले में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इस महामारी से अब तक कुल 203 लोग ठीक हो चुके हैं.
दरिंदगी की घटना पर गरमाई सियासत, सरकार का दावा मिलेगा न्याय, कांग्रेस ने दी ये नसीहत
सरकारी आंकड़ों की मानें तो राजधानी भोपाल में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या चिंताजनक तरीके से बढ़ रही है. भोपाल में 303 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण न फैले इसके लिए 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान लोगों को रोजमर्रा से जुड़ी चीजों की खरीद के लिए ही बाहर जाने दिया जा रहा है.
MP: लॉकडाउन में कांग्रेस विधायक को धरना देना पड़ा महंगा, SDM की शिकायत पर केस दर्ज
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की जिलेवार संख्या इस तरह है. इंदौर 945, भोपाल 323, खरगौन 51, उज्जैन 76, धार 36, खंडवा 35, जबलपुर 30, रायसेन 26, होशंगाबाद 26, बडवानी 24, देवास 21, मुरैना 16, विदिशा 13, रतलाम 12, मंदसौर 08, आगर मालवा 11, शाजापुर 6, सागर 05, ग्वालियर 04, श्योपुर 4, छिंदवाड़ा 4, अलीराजपुर 3, शिवपुरी 2, टीकमगढ़ 2, बैतूल 1 और अन्य राज्यों से आये कुल 3 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.