गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने हैवानियत का शिकार हुई बच्ची को जल्दी न्याय दिलाने का दावा किया.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश के दमोह में 7 साल की मासूम से हुई दरिंदगी की घटना ने सभी को झकझोर रख दिया है. प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने हैवानियत का शिकार हुई बच्ची को जल्दी न्याय दिलाने का दावा किया. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया जा चुका है और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दमोह की घटना पर गरमाई सियासत
दमोह में एक बच्ची के अपहरण और रेप के बाद आंख फोड़ने की घटना पर सियासत भी तेज हो गई. कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को लेकर सूबे के गृहमंत्री और शिवराज सरकार को घेरा है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट करते हुए गृहमंत्री को कानून व्यवस्था संभालने की सलाह दी है.
नये नवेले गृहमंत्री जी,यदि आपका स्वागत-सत्कार हो गया हो,कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाने का काम ख़त्म हो गया हो तो प्रदेश की क़ानून व्यवस्था की स्थिति संभाल लीजिये,जिसके लिये आपको कोरोना के संकट के इस दौर में जवाबदारी दी गयी है।
आज भी भोपाल में एक हत्या,दमोह में दरिंदगी की घटना घटित।— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) April 23, 2020
घटना समाज के माथे पर कलंक: बीजेपी
दमोह की विभत्स घटना को बीजेपी नेताओं ने सभ्य समाज के माथे पर कलंक बताया है. साथ ही दावा किया है कि इस हैवानियत के आरोपी को सरकार हर कीमत पर सख्त से सख्त सजा दिलवाएगी. गोपाल भार्गव ने कहा कि इस अमानवीय कृत्य से पूरा दमोह जिला आंदोलित है. पुलिस प्रशासन से अपेक्षा है कि दोषी को जल्द पकड़ा जाएगा.