MP: लॉकडाउन में कांग्रेस विधायक को धरना देना पड़ा महंगा, SDM की शिकायत पर केस दर्ज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh671709

MP: लॉकडाउन में कांग्रेस विधायक को धरना देना पड़ा महंगा, SDM की शिकायत पर केस दर्ज

झाबुआ एसडीएम अभय खराड़ी ने बताया कि बिना किसी सूचना और अनुमति के विधायक भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे.

फाइल फोटो

झाबुआ: मध्य प्रदेश की झाबुआ सीट से विधायक कांतिलाल भूरिया को लॉकडाउन में धरना देना महंगा पड़ गया. उनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन में कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है. दरअसल, कांतिलाल भूरिया गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में अपने समर्थकों के साथ दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की मदद की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे.

ये भी पढ़ें: दमोह में दरिंदगी की हद: 7 साल की मासूम से रेप के बाद फोड़ी आंख, आरोपी गिरफ्तार

विधायक कांतिलाल भूरिया की मांग थी कि दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को सरकार बसों के जरिए उनके घर वापस लाए. झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने आरोप लगाया कि राज्यों में मजदूरी के लिए गए झाबुआ के ग्रामीणों को सुविधाएं नहीं मिल रहीं हैं. इसे लेकर उन्होंने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा, साथ ही धरना भी दिया. इस दौरान उनके बेटे विक्रांत भूरिया और अन्य समर्थक भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: सरकार का दावा: वैज्ञानिक तरीके से गेहूं भंडारण में देशभर में अग्रणी राज्य बना मध्य प्रदेश

झाबुआ एसडीएम अभय खराड़ी ने बताया कि बिना किसी सूचना और अनुमति के विधायक भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे. उन्हें धारा 144 के साथ-साथ 188 के उल्लंघन का आरोपी पाया गया. जिसके बाद झाबुआ कोतवाली थाने में कांतिलाल भूरिया, उनके बेटे विक्रांत भूरिया समेत 5-6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Trending news