MP जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा: एग्जाम सेंटर जानें से पहले पढ़ लें ये जरूरी बातें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस ऑफिशियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/e_default.html पर दिया गया है. इसके अलावा एमपीपीईबी ने परीक्षा को लेकर दिशानिर्देश भरी जारी किेए हैं जो इस प्रकार हैं
भोपाल: प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ने जेल प्रहरी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी जेल प्रहरी की 11 दिसंबर से आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर लें. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस ऑफिशियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/e_default.html पर दिया गया है. इसके अलावा एमपीपीईबी ने परीक्षा को लेकर दिशानिर्देश भरी जारी किेए हैं जो इस प्रकार हैं -
SPECIAL VIDEO: किसान आंदोलन के दौरान ऐसे बनती हैं 1 घंटे में 1 हजार रोटियां
1 - टी.ए.सी. के द्वितीय भाग में स्वहस्ताक्षरित फोटो लगाना अनिवार्य है.
2- मण्डल की वेबसाइट www.peb.mp.gov.in पर परीक्षा से संबंधित मॉकटेस्ट उपलब्ध है. एग्जाम प्रक्रिया को समझकर ही परीक्षा में शामिल हो.
3- एग्जाम सेंटर में अभ्यर्थियों को बॉयोमैट्रिक सिस्टम से अटेंडेंस के बाद प्रवेश दिया जाएगा.
4- एग्जाम खत्म होने के बाद अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अंक कंप्यूटर में दिखेगा.
5- अभ्यर्थियों को आधार कार्ड का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा.
6- एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों को भारत सरकार की तरफ से जारी एक पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, डीएल, राशन कार्ड या निर्वाचन कार्ड लेकर आना होगा.
7- कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले पहुंचना होगा.
जेब्रा और हाथी के बच्चे की अनोखी दोस्ती का वीडियो वायरल, आप भी देखिए
8- उम्मीदवारों को अपने स्वयं के और साथी अभ्यर्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक दूरदर्शिता और स्वच्छता के लिए दिशानिर्देशों और नई प्रक्रिया का पालन करना आवश्यक है.
9- प्रत्येक शिफ्ट शुरू होने से पहले अभ्यर्थियों के बैठने की जगह को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा
10- भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार 2 सीटों 2 गज की दूरी का ध्यान रखा जाएगा.
11- हैंड सैनेटाइजर प्रवेश और परीक्षा स्थल के अंदर विभिन्न स्थानों पर उम्मीदवारों और केंद्र के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होंगे.
12- स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए दस्ताने पहनने वाले पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षा शुरू होने से पहले सभी शीट पर रफ़ कॉपी रखा जाएगा.
VIDEO: बिजली के तार पर बेखौफ होकर चली जांबाज बिल्ली, देखिए खतरनाक स्टंट!!
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक परीक्षा राज्य के 9 शहरों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जिसके जरिए 282 जेल प्रहरी के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
जेल प्रहरी की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर लें, क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
SPECIAL VIDEO: किसान आंदोलन के दौरान ऐसे बनती हैं 1 घंटे में 1 हजार रोटियां
MP से बेंगलुरु जाने वालों को खुशखबरी, नई फ्लाइट शुरू, दोगुना हुआ मूवमेंट
Watch Live TV-