BJP में शामिल हो सकते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, 21 से 24 कांग्रेसी विधायक दे सकते हैं इस्तीफा
कहा जा रहा है कि भाजपा सिंधिया को राज्यसभा भेजेगी और शिवराज मध्य प्रदेश की कमान एक बार और संभालेंगे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि ज्योतिरादित्य समर्थक 21 से 24 कांग्रेसी विधायक इस्तीफा देंगे.
भोपाल: मध्य प्रदेश की सियासत में आया भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री कमलनाथ सोमवार को दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे. आनन-फानन में वह भोपाल लौटे, मंत्रियों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई और उनका इस्तीफा ले लिया. कमलनाथ के साथ इस बैठक में दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे. इन दोनों नेताओं ने 20 मंत्रियों के साथ मीटिंग की और तय हुआ कि सरकार बचाने के लिए बागियों को मंत्री पद दिया जाए. आखिरी दांव के रूप में कमलनाथ ने नई कैबिनेट गठन का ऐलान कर दिया गया. लेकिन कमलनाथ संख्या बल लाएंगे कहां से?
BJP जॉइन कर सकते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश कह सियासत में बड़ा गेम कर दिया है. सिंधिया कैंप के 17 विधायक जिनमें 6 कमलनाथ की सरकार में मंत्री हैं, ये सभी बेंगलुरु पहुंच गए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया कैंप के इन सभी विधायकों ने अपने फोन बंद कर लिए हैं. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आज यानी 10 मार्च को भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि भाजपा सिंधिया को राज्यसभा भेजेगी और शिवराज मध्य प्रदेश की कमान एक बार और संभालेंगे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि ज्योतिरादित्य समर्थक 21 से 24 कांग्रेसी विधायक इस्तीफा देंगे. ये इस्तीफे राज्यपाल और विधानसभा को मेल से भेजे जायेंगे.
ये भी पढ़ें: इस्तीफा के बाद मंत्री बोले: सरकार पर संकट नहीं, सरकार होने का अर्थ सत्ता की भूख नहीं: कमलनाथ
शिवराज सिंह दिल्ली में नड्डा और शाह से मिले
आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया की आज यानी 10 मार्च को जन्म जयंती भी है. शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार सुबह दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. शिवराज से जब पत्रकारों ने सिंधिया के भाजपा जॉइन करने की संभावनाओं पर सवाल किया तो उन्होंने न साफ तौर पर हां कहा और न ही मना किया. इसका मतलब ये है कि कमलनाथ सरकार का भविष्य अधर में लटका हुआ है. इस बीच भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने जी मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी राजनीतिक समझ इस बात की ओर इशारा करती है कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर चुकी है.
WATCH LIVE TV