MP के राजनीतिक घटनाक्रम पर BJP की नजर, शिवराज चौहान ने की अमित शाह से मुलाकात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh652043

MP के राजनीतिक घटनाक्रम पर BJP की नजर, शिवराज चौहान ने की अमित शाह से मुलाकात

बीजेपी ने कल शाम सात बजे भोपाल में बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई है. जिसमें सभी विधायकों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं.

MP के राजनीतिक घटनाक्रम पर BJP की नजर, शिवराज चौहान ने की अमित शाह से मुलाकात

दिल्ली: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजनीतिक घटनाक्रम पर बीजेपी ने भी नजर बना रखी है. दिल्ली में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि इस दौरान MP के सियासी घटनाक्रम पर चर्चा हुई. शिवराज सिंह चौहान के साथ नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे. खबर हैं कि मंगलवार सुबह 6.40 बजे की फ्लाइट से शिवराज चौहान भोपाल रवाना होंगे. बीजेपी ने शाम सात बजे भोपाल में बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई है. जिसमें सभी विधायकों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं.

दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दिल्ली में मौजूद हैं. खबर है कि सिंधिया को कांग्रेस प्रदेश की कमान सौंप सकती है. वहीं भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर सीएम कमलनाथ मंत्रियों के साथ बड़ी बैठक कर रहे हैं. जिसमें दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा भी मौजूद हैं.

5 मंत्री समेत 17 विधायक बेंगलुरु में
खबर है कि मध्य प्रदेश सरकार के 5 मंत्री समेत 17 विधायक बेंगलुरु पहुंच गए हैं. सभी सिंधिया समर्थक बताए जा रहे हैं. सभी विधायकोंं के फोन स्वीच ऑफ हैं. देर शाम तक 'सिंधिया खेमे' के गिर्राज दंडोतिया, कमलेश जाटव, यशवंत जाटव, इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, गोविंद सिंह राजपूत, ओपीएस भदोरिया, रघुराज सिंह कंसाना, जसपाल सिंह जग्गी, बृजेंद्र सिंह यादव, महेंद्र सिंह सिसोदिया से संपर्क नहीं हो पाया. बताया जा रहा है कि मंत्रियों के दफ्तर और स्टाफ को भी जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़ें: होली से पहले MP की सियासत में हुड़दंग, कुछ विधायक पहुंचे बेंगलुरु, कइयों की दिल्ली दौड़ जारी

लाइव टीवी देखें:

Trending news