भोपाल: केंद्र सरकार की अनलॉक-5 की गाइडलाइन में 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने की बात कही है, लेकिन इसे प्रदेश सरकारों के निर्णय पर ही छोड़ा है. वही मध्यप्रदेश में दीपावली के पहले स्कूल नहीं खुलेंगे. स्कूल खोलने का निर्णय 16 नवंबर के बाद लिया जाएगा. मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार शाम इस संबंध में आदेश जारी कर दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP उपचुनाव 2020: मध्यप्रदेश के उपचुनाव में हुई शाहरुख-सलमान की एंट्री, शिवराज को मुंबई जाने की नसीहत


21 सितंबर से आंशिक तौर पर स्कूल खुले
फिलहाल प्रदेश में 21 सितंबर से सीमित संख्या में स्टूडेंट्स के लिए 9वीं से 12वीं के स्कूलों को खोली गई है.  9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए आंशिक रूप से खुली है हालांकि अभी अधिकांश निजी स्कूल बंद है.


MP उपचुनाव 2020: ग्वालियर-चंबल की 16 सीटें तय करेंगी कि सिंधिया का किला बचेगा या ढह जाएगा?


गाइड लाइन का पालन करना होगा
फिलहाल नियमित कक्षा का संचालन नहीं होगा एवं ऑनलाइन पढ़ाई की गतिविधियाँ पहले की तरह ही जारी रहेगी. सभी स्कूलों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी एसओपी/गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.


WATCH LIVE TV