शिवपुरीः मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक मजेदार वाक्या हुआ. दरअसल शिवपुरी के करैरा कस्बे में एक मास्टर साहब उस समय हैरान रह गए, जब एक बंदर उनकी बाइक की चाभी निकालकर ले गया. इसके बाद मास्टर साहब बड़ी देर तक बंदर से चाभी पाने की कोशिश करते रहे लेकिन बंदर उनके झांसे में नहीं आया. इस दौरान वहां मौजूद लोग इस पूरी घटना का मजा लेते रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के अनुसार, करैरा कस्बे के वार्ड नंबर 5 में एक मास्टर साहब मुरारी लाल उस समय हैरान रह गए, जब एक बंदर उनकी बाइक की चाभी छीनकर दुकान की छत पर चढ़ गया. इसके बाद मास्टर साहब ने बंदर से बाइक की चाभी लेने के लिए काफी देर तक कोशिश की लेकिन बंदर नहीं माना. 


कोविड सेंटर से भाग निकला संक्रमित कैदी, चंद घंटों में पुलिस ने पकड़ा


बंदर को मनाने के लिए मास्टर साहब ने बंदर को केले और बिस्किट का लालच भी दिया. लेकिन इसके बावजूद बंदर ने मास्टर साहब को चाभी नहीं लौटायी. इस दौरान वहां मौजूद लोग इस घटना का मजा लेते रहे.


मुरारी लाल यह सोच ही रहे थे कि बंदर से चाभी किस तरह से वापस ली जाए, तभी अचानक बन्दर के दांत से चाबी की डोरी कट गई और चाबी नीचे गिर गई. तब कहीं जाकर मास्टर साहब ने राहत की सांस ली. 


चीखती रही मां, हैवानों ने दो बेटों और 12 साल के पोते को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला


WATCH LIVE TV