भोपाल: कोरोना काल में 1 महीने तक की ड्यूटी करने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पदक से सम्मानित करेगी. यह सम्मान 15 अगस्त को दिए जाएंगे. इस बात की जानकारी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को बैठक में दी. बैठक में उन्होंने प्रदेश में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार वालों की सुविधा हेतु हेल्पडेस्क शुरू करने का भी आदेश दिया. गृहमंत्री ने कहा कि शहीद पुलिसकर्मी के परिवार के व्यक्ति की छोटी से छोटी समस्याओं के लिए इस हेल्प डेस्क के माध्यम से मदद की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंबल घाटी के दुर्दांत दस्यु मोहर सिंह की मृत्यु, 80 से ज्यादा हत्याएं और 350 से ज्यादा लूट के दर्ज थे मामले


बैठक के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से एडीजी या आईजी रैंक के शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार संबंधी समस्याओं में बच्चों के एडमिशन से लेकर अन्य समस्याओं को भी हेल्प डेस्क के माध्यम से दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस हेल्प डेस्क का आशय राज्य के पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के साथ ही उनके सेवा-भाव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सभी के परिवार की देख-रेख करने का लक्ष्य है.


भोपाल में सोमवार को पुलिस अफसरों के साथ हुई इस बैठक में गृहमंत्री ने लॉकडाउन समेत कई विषयों पर चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने उच्च वेतनमान पर काम कर रहे पुलिसकर्मियों को पदनाम दिए जाने पर सैद्धांतिक सहमति दी. साथ इसके लिए गृह विभाग को प्रस्ताव भी पारित करने का आदेश दिया. इस दौरान गृह मंत्रालय ने कोविड-19 में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि भी दी.


मध्य प्रदेश में सामने आए COVID-19 के 106 नए केस, राज्य में संक्रमितों की संख्या 2942 पहुंची


आपको बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिस जवान दिन-रात मेहनत कर फर्ज निभा रहे हैं. अब तक ड्यूटी के दौरान कई पुलिसकर्मी शहीद भी हो चुके हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों सीएम शिवराज ने कोरोना वॉरियर्स के लिए 'मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण' योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत कोरोना ड्यूटी के दौरान मरने वाले व्यक्ति के परिजनों को राहत के तौर पर राशि दी जाएगी.