MP: कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान शहीद पुलिस जवानों का शिवराज सरकार करेगी सम्मान
शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार वालों की सुविधा हेतु हेल्पडेस्क शुरू करने का भी आदेश दिया. गृहमंत्री ने कहा कि शहीद पुलिसकर्मी के परिवार के व्यक्ति की छोटी से छोटी समस्याओं के लिए इस हेल्प डेस्क के माध्यम से मदद की जाएगी.
भोपाल: कोरोना काल में 1 महीने तक की ड्यूटी करने वाले शहीद पुलिसकर्मियों को प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पदक से सम्मानित करेगी. यह सम्मान 15 अगस्त को दिए जाएंगे. इस बात की जानकारी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को बैठक में दी. बैठक में उन्होंने प्रदेश में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार वालों की सुविधा हेतु हेल्पडेस्क शुरू करने का भी आदेश दिया. गृहमंत्री ने कहा कि शहीद पुलिसकर्मी के परिवार के व्यक्ति की छोटी से छोटी समस्याओं के लिए इस हेल्प डेस्क के माध्यम से मदद की जाएगी.
बैठक के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से एडीजी या आईजी रैंक के शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार संबंधी समस्याओं में बच्चों के एडमिशन से लेकर अन्य समस्याओं को भी हेल्प डेस्क के माध्यम से दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस हेल्प डेस्क का आशय राज्य के पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के साथ ही उनके सेवा-भाव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए सभी के परिवार की देख-रेख करने का लक्ष्य है.
भोपाल में सोमवार को पुलिस अफसरों के साथ हुई इस बैठक में गृहमंत्री ने लॉकडाउन समेत कई विषयों पर चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने उच्च वेतनमान पर काम कर रहे पुलिसकर्मियों को पदनाम दिए जाने पर सैद्धांतिक सहमति दी. साथ इसके लिए गृह विभाग को प्रस्ताव भी पारित करने का आदेश दिया. इस दौरान गृह मंत्रालय ने कोविड-19 में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि भी दी.
मध्य प्रदेश में सामने आए COVID-19 के 106 नए केस, राज्य में संक्रमितों की संख्या 2942 पहुंची
आपको बता दें कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिस जवान दिन-रात मेहनत कर फर्ज निभा रहे हैं. अब तक ड्यूटी के दौरान कई पुलिसकर्मी शहीद भी हो चुके हैं. आपको बता दें कि पिछले दिनों सीएम शिवराज ने कोरोना वॉरियर्स के लिए 'मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण' योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत कोरोना ड्यूटी के दौरान मरने वाले व्यक्ति के परिजनों को राहत के तौर पर राशि दी जाएगी.