मध्य प्रदेश में सामने आए COVID-19 के 106 नए केस, राज्य में संक्रमितों की संख्या 2942 पहुंची
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh676558

मध्य प्रदेश में सामने आए COVID-19 के 106 नए केस, राज्य में संक्रमितों की संख्या 2942 पहुंची

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1921 है. इनमें 61 मरीजों की स्थिति गंभीर है जबकि 1860 हालत स्थिर है. इनका राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. राज्य में अब तक कुल 856 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. 

भोपाल एम्स.

भोपाल: मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सोमवार शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2942 पहुंच गई है. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते अब तक 165 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा इंदौर में 77 और भोपाल में 15 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. 

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1921 है. इनमें 61 मरीजों की स्थिति गंभीर है जबकि 1860 हालत स्थिर है. इनका राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. राज्य में अब तक कुल 856 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. 

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 15 नए मामले, 58 हुई संक्रमितों की संख्या

मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब तक 563 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इनमें से 15 की मौत हो चुकी है जबकि 266 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1611 पहुंच गई. इनमें 77 की मौत हो चुकी है जबकि 362 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं. सोमवार को इंदौर के एक निजी अस्पताल के 2 डॉक्टरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. 

इसके अलावा विदिशा में 13 कोरोना मरीज मिले थे, ये सब स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. उज्जैन में 166 मरीजों में से 35 की मौत हो चुकी है, 18 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबलपुर में 98 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 12 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है. इसके अलावा ग्वालियर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 है, इनमें 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

दूसरे राज्यों में फंसे अपने लोगों की घर वासपी के लिए MP सरकार ने तैयार किया प्लान

मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों के जिलेवार आंकड़ें
इंदौर में 1611, भोपाल 563, उज्जैन में 166, जबलपुर में 98, खरगौन में 77, रायसेन में 59, धार में 55, खंडवा में 47, होशंगाबाद में 36, मंदसौर में 36, बुरहानपुर में 32, बड़वानी 26, देवास में 26, मुरैना में 17, रतलाम में 16, विदिशा में 13, आगर मालवा में 12, शाजापुर में 7, छिंदवाड़ा में 5, ग्वालियर में 5, सागर में 5, श्योपुर में 4, अलीरापुर में 3, हरदा में 3, शहडोल में 3, अनूपपुर में 2, रीवा में 2, शिवपुरी में 2, टीकमगढ़ में 2, अशोकनगर, बैतूल, डिंडोरी, सतना और पन्ना में 1-1, निवाड़ी में 0, अन्य राज्य के 2.

WATCH LIVE TV

Trending news