प्रमोद शर्मा/भोपालः मध्य प्रदेश सरकार अब राज्य में आर्मी कैंटीन (Army Canteen) की तर्ज पर किसान कैंटीन (Farmers Canteen) खोलने पर विचार कर रही है. ये किसान कैंटीन राज्य की ए क्लास मंडियो में खोली जाएंगी. मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सभी सुविधाओं से युक्त मंडियां बनाई जा रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शॉपिंग मॉल की मिलेंगी सुविधाएं
कमल पटेल ने कहा कि किसान मंडियों में अपनी उपज बेचकर खाली ट्रॉली लेकर मंडी से जाता है. लेकिन अब खाद-बीज, घर का सामान, पेट्रोल से लेकर तमाम अच्छी गुणवत्ता की चीजें उसे मंडियों में ही मिलेंगी. किसान को खरीदारी के लिए यहां से वहां नहीं भटकना पड़ेगा. मंडियों में शॉपिंग मॉल बनाए जाएंगे.


रामेश्वर शर्मा की मांग, ''ईदगाह हिल्स का नाम गुरुनानक टेकरी हो'', कांग्रेस ने बताया विभाजनकारी


बिचौलियों का खेल खत्म होगा
कृषि मंत्री ने कहा कि अब तक जो बिचौलिये कमाते थे वह अब किसान कमाएंगे. अब तक बिचौलियों ने देश को लूटा है. कांग्रेस ने हमेशा बिचौलियों का साथ दिया है. इसलिए आज कांग्रेस की ये हालत है. उन्होंने बताया कि 25 पेट्रोल पंप राज्य की अलग-अलग मंडियों में खोले जाएंगे.


CM शिवराज की अफसरों को दो टूक, ''अपराधियों को दफन करना है, दंड ही इनका एक मात्र उपाय''


कृषि मंत्री ने कहा कि मंडियों में जब किसान उपज बेचने आएगा तो किसान का चंदन लगाकर सम्मान किया जाएगा.


कांग्रेस ने कसा तंज
वहीं किसान कैंटीन के मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसा है. कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रतापभानू शर्मा ने कहा कि भाजपा किसान आंदोलन से डरी हुई है. भाजपा किसानों को भ्रमित कर झुनझुना पकड़ा रही है. उन्होंने कहा कि ये कोई कैंटीन नही खोलने वाले. इन्होंने कर्ज भी माफ नहीं किया. बिजली के बड़े बिल माफ नही किए. भाजपा किसान विरोधी है.


Video:लग्जरी कार में सैर सपाटा करता घूम रहा था कुख्यात बदमाश, पुलिस ने यूं निकाली हेकड़


WATCH LIVE TV