रामेश्वर शर्मा की मांग, ''ईदगाह हिल्स का नाम गुरुनानक टेकरी हो'', कांग्रेस ने बताया विभाजनकारी
Advertisement

रामेश्वर शर्मा की मांग, ''ईदगाह हिल्स का नाम गुरुनानक टेकरी हो'', कांग्रेस ने बताया विभाजनकारी

उन्होंने कहा कि 500 साल पहले जब गुरुनानक भारत भ्रमण पर निकले थे तो इस टेकरी पर आए थे. इसे गुरुनानक टेकरी कहा जाता था. बाद में वहां ईदगाह बना और उसका नाम ईदगाह हिल्स पड़ गया. 

मध्य प्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा. (File Photo)

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (Protem Speaker) रामेश्वर शर्मा ने मांग की है कि भोपाल के ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरुनानक टेकरी किया जाए. उन्होंने कहा कि 500 साल पहले जब गुरुनानक भारत भ्रमण पर निकले थे तो इस टेकरी पर आए थे. इसे गुरुनानक टेकरी कहा जाता था. बाद में वहां ईदगाह बना और उसका नाम ईदगाह हिल्स पड़ गया. इसका नाम बदलकर फिर से गुरुनानक टेकरी किया जाना चाहिए. रामेश्वर शर्मा ने ये बातें सोमवार को विधानसभा के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं.

रामेश्वर शर्मा के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए इसे विभाजनकारी बताया है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट के जरिए रामेश्वर शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा, ''हमारे सामाजिक ताने-बाने को ध्वस्त कर अनावश्यक खून बहाने से बाज आइए प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा जी. भोपाल के ईदगाह का नाम बदलने की बात कह कर आप अब मुस्लिमों व सिखों को लड़ाना चाहते हैं. इस घिनौनी साजिश के पहले यह भी जान लीजिए कि अमृतसर साहिब की नींव मियां मीरबांकी ने ही रखी थी.''

रामेश्वर शर्मा से जब एक पत्रकार ने उनके बयान पर दोबारा प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा, ''नहीं तो 500 साल पहले कोई बताए कि ईदगाह में किसका मकान था? पांच सौ साल पहले तो नहीं था. और भारत भ्रमण पर जब गुरुनानक देव निकले थे, तो ये भोपाल वासियों का परम सौभाग्य है, राजधानी वासियों का, राजा भोज के नगर का परम सौभाग्य है कि गुरुनानक जैसे महापुरुष भोपाल में पधारे. भोपाल में उनकी चरण रज भी गिरी है और इसलिए गुरुनानक टेकरी के नाम से ही उसको पुकारा जाए. ईदगाह बाद में बनी होगी पहले नहीं बनी. पहले तो गुरुनानक टेकरी थी. सत्य को स्वीकार करो.''

गृहमंत्री अमित शाह का 'भांजा' बनकर दो MLA से ठगी की कोशिश, दोनों बार असफल

Video:लग्जरी कार में सैर सपाटा कर रहा था कुख्यात बदमाश, पुलिस ने यूं निकाली हेकड़ी

देश का दूसरा 'जामताड़ा' बन रहा है यह शहर, एक महीने में 25 लोग हुए ठगी के शिकार

WATCH LIVE TV

Trending news