आचार संहिता की वजह से MP में रुकी हजारों पदों पर होने वाली भर्तियां, देखें पूरी डिटेल्स
शिक्षा विभाग में होने वाली 15 हजार पदों पर भर्तियों को रोक दिया गया है. इसके अलावा गृह विभाग में पुलिस आरक्षक के 3272 पदों पर होने वाली भर्तियों को भी रोक दिया गया है.
भोपाल: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की राह देख रहे अभ्यर्थियों को उपचुनाव की वजह से झटका लगा है. क्योंकि चुनावी आचार संहिता के चलते प्रदेश में आधा दर्जन से ज्यादा विभागों में चल नियुक्तियों को रोक दिया गया है. अब ये भर्तियां उपचुनाव बाद की जाएंगी.
मध्य प्रदेश में इन कर्मचारियों के अवकाश पर रोक, नोटिस जारी
इन पदों पर होने वाली भर्तियां रुकी
शिक्षा विभाग में होने वाली 15 हजार पदों पर भर्तियों को रोक दिया गया है. इसके अलावा गृह विभाग में पुलिस आरक्षक के 3272 पदों पर होने वाली भर्तियों को भी रोक दिया गया है. साथ ही कृषि विभाग 863, राजस्व विभाग में 372, कौशल विकास विभाग में 302, एमपीयूडीसी में 52, एनएचएम में 3800 पद, आयुष लैक्चरर के 95, स्वास्थ्य विभाग के 2150, जेल प्रहरी के 282 पदों पर होने वाली भर्तियों को रोक दिया गया है.
MP उपचुनाव: शिवराज के इन 2 मंत्रियों का पद हो सकता है समाप्त, जानें वजह
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीख भी जारी कर दिया है. सभी 28 विधानसभा सीटों पर चुनाव 3 नवंबर को होंगे, जबकि रिजल्ट 10 नवंबर को जारी किया जाएगा. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि ये भर्तियां अब 2021 में ही पूरी जाएंगी.
Watch Live TV-