भोपालः मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव से पहले  शिवराज सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ी सर्जरी करते हुए शनिवार देर शाम 80 अफसरों का ट्रांसफर कर दिया. गृह विभाग ने नए पदस्थापना आदेश जारी किए हैं. इसमें 2016 व 2017 बैच के 12 आईपीएस अफसरों को विभिन्न जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर तैनाम किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल 2016 बैच के आईपीएस अफसरों को प्रमोट कर विभिन्न बटालियन में पदस्थ किया गया है, जबकि 2017 बैच के अफसरों को प्रमोट कर उसी शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. भोपाल में सीएसपी अंकित जायसवाल को इसी शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 20 अफसरों की नई पदस्थापना की गई है. 


शिवराज चौहान ने खोला राज- 2018 में राहुल गांधी के इस एलान के बाद BJP को करनी पड़ी थी माथापच्ची


उज्जैन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी को भोपाल में एसटीएफ की कमान सौंपी गई है. इसी तरह 34 उप पुलिस अधीक्षकों को प्रमोट कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है और इन्हें नई तैनाती दी गई है. इसके अलावा 14 उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं.


मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव से पहले  शिवराज सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ी सर्जरी करते हुए शनिवार देर शाम 80 अफसरों का ट्रांसफर कर दिया. गृह विभाग ने नए पदस्थापना आदेश जारी किए हैं. इसमें 2016 व 2017 बैच के 12 आईपीएस अफसरों को विभिन्न जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional  Superintendent of Police or ASP) पद पर तैनाम किया गया है.


ऑर्डर किया था 2000 रुपए का ब्लूटूथ हैंडसेट, FLIPKART ने भेजी ऐसी चीज जिसे देख युवक रह गया दंग!


साल 2016 बैच के आईपीएस अफसरों को प्रमोट कर विभिन्न बटालियन में पदस्थ किया गया है, जबकि 2017 बैच के अफसरों को प्रमोट कर उसी शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. भोपाल में सीएसपी अंकित जायसवाल को इसी शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 20 अफसरों की नई पदस्थापना की गई है. 


उज्जैन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी को भोपाल में एसटीएफ की कमान सौंपी गई है. इसी तरह 34 उप पुलिस अधीक्षकों  (Deputy Superintendent of Police or DSP) को प्रमोट कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) बनाया गया है और इन्हें नई तैनाती दी गई है. इसके अलावा 14 उप पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं.


इन IPS अफसरों का हुआ  ट्रांसफर
1. समीर सौरभ, सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल सागर
2. अगम जैन, एसपी, पीटीएस इंदौर
3. रजत सकलेचा, सेनानी, 26वीं वाहिनी विसबल गुना
4. अमित तोलानी, सेनानी, 17वीं वाहिनी विसबल भिंड
5. निवेदिता नायडू, सेनानी, 25वीं वाहिनी विसबल भोपाल
6. अमित कुमार, सेनानी 36वीं वाहिनी विसबल बालाघाट
7. हंसराज सिंह, एसपी पीटीसी तिगरा
8. अंकित जयसवाल, एडिशनल एसपी भोपाल
9. रहनत काशवानी, एडिशनल एसपी जबलपुर
10. पुनीत गहलोत, एडिशनल एसपी इंदौर
11. डॉ.रविंद्र वर्मा, एडिशनल एसपी, उज्जैन
12. हितिका वसल, एडिशनल एसपी, ग्वालियर


उधर मंत्रियों को जिलों का प्रभार दिए पर BJP में मची खींचतान, इधर कांग्रेस ने सिंधिया को लेकर कर दिया ये इशारा


9 IFS अफसरों का CCF  पद पर प्रमोशन
1. डीके पालीवाल सीपीएफ शिवपुरी वृत होंगे
2. राजीव कुमार सीसीएफ शहडोल कार्य योजना होंगे
3. महेंद्र सिंह सिसोदिया सीसीएफ खंडवा वृत होंगे
4. लखनलाल उइके सीसीएफ कार्य योजना जबलपुर
5. बृजेंद्र झा को सीसीएफ कार्य योजना होशंगाबाद बनाया गया
6. शिव सिंह उद्दे को सीसीएफ कार्य योजना सिवनी परमिला प्रमोशन
7. प्रीतम पाल टिटारे को सीसीएफ छतरपुर व्रत परमिला प्रमोशन
8. अतुल मिश्रा सीसीएस कार्य योजना वन मुख्यालय पर मिला प्रमोशन


WATCH LIVE TV