MP: डिप्टी लेबर कमिश्नर के नाम पर लेता था लाखों की रिश्वत, पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डिप्टी लेबर कमिश्नर के नाम पर रिश्वत लेने वाला युवक रंगे हाथों पकड़ा गया है. लोकायुक्त पुलिस ने एमपी नगर इलाके से एक लाख की रिश्वत लेने के मामले में युवक पर शिकंजा कसा है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम विपुल शर्मा है.
भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डिप्टी लेबर कमिश्नर के नाम पर रिश्वत लेने वाला युवक रंगे हाथों पकड़ा गया है. लोकायुक्त पुलिस ने एमपी नगर इलाके से एक लाख की रिश्वत लेने के मामले में युवक पर शिकंजा कसा है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम विपुल शर्मा है. वो कमिश्नर के लिए बिचौलिए का काम कर रहा था.लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक डिप्टी लेबर कमिश्नर ने श्रमोदय विद्यालय मे कैंटीन के 15 लाख बिल के भुगतान के एवज मे डेढ़ लाख की रिश्वत मांगी थी.
ये भी पढ़ें : MP को जल्द मिल सकती है एक और एक्सप्रेस वे की सौगात, सरकार ने चिह्नित की जमीन
लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि हमें रिश्वत लेने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची और आरोपी विपुल शर्मा को कल शाम पैसे लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. ताकि इस मामले से जुड़े और भी लोगों की धर पकड़ की जा सके.
watch live tv: