मुट्ठी भर खाली पेट भीगे चने खाकर तो देखिए, फायदे कर देंगे हैरान
सर्दियों में भीगे चने सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. आज हम आपको खाली पेट भीगे हुए चने खाने के फायदे बता रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...
भोपाल: अगर आप भी अपने शरीर को मजबूत बनाना चाहते हैं तो सर्दियों में भीगे हुए चने खाइए, ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. इससे आपके शरीर में खून की वृद्धि होती है और आप फिट भी रहते हैं. भीगे हुए चने में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम और दूसरे मिनरल्स होते हैं, जो आपके शरीर को भरपूर प्रोटीन देते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: ठंड के मौसम में कम पानी पीते हैं तो हो सकती है मुश्किल जानिए ठंड के सीजन में लगातार पानी पीने के फायदे
खाली पेट भीगे चने का खाने के फायदे...
खून की कमी से छुटकारा
अगर आप भी खून कमी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपनी डाइट में भीगे हुए चने शामिल कर सकते हैं. भीगा हुआ चना खाने से आयरन मिलता है, जो शरीर में खून की मात्रा बनाए रखने में मदद करेगा.
कैंसर से बचाता है भीगा चना
सुबह खाली पेट भीगे हुए चने खाने से कैंसर का खतरा भी कम हो जाता है. क्योंकि चने में ब्यूटिरेट नाम का फैटी एसिड पाया जाता है, जो कैंसर को जन्म देने वाली कोशिकाओं का समाप्त करने में मदद करता है.
वजन को कंट्रोल में रखें
चना खाने से आप बढ़ते हुए वजन को कंट्रोल कर सकते हैं. चने में ग्लाइसेमिक इंडेक्स नाम का एक तत्व पाया जाता है, जो भूख को कम करता है.
आंखों के लिए फायदेमंद चना
चने में बी-कैरोटीन तत्व पाया जाता है, जो आंखों की कोशिकाओं की रक्षा करता है. जिससे आंख की देखने की क्षमता स्वस्थ्य बनी रहती है. इसलिए चना आंखों के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है.
ब्लड शुगर भी करता है कंट्रोल
चना ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करता है. चना फाइबर व प्रोटीन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिससे इस बीमारी के खतरे को रोकता है.
ये भी पढ़ें: सर्दी का मौसम, कब्ज की प्रॉब्लमः खाने में शामिल करें ये 11 चीजें, परेशानी से पाएं निजात
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में 14 दिसंबर से खुल सकते हैं 10वीं और 12वीं के स्कूल
WATCH LIVE TV