स्कूल शिक्षा विभाग को धमकी देते हुए निजी स्कूल संचालकों ने कहा था कि अगर सरकार स्कूलों के खोलने पर फैसला नहीं लेगी, तो वे प्रदेशभर में 14 दिसंबर से आंदोलन करेंगे.
Trending Photos
भोपाल: निजी स्कूल संचालकों के 14 दिसंबर से आंदोलन करने के अल्टीमेटम के बाद स्कूल शिक्षा विभाग स्कूलों को खोलने पर जल्द फैसला ले सकता है. ऐसा माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग 10वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोलने के लिए 14 दिसंबर को आदेश जारी कर सकता है.
BIRTHDAY SPECIAL: विश्व प्रसिद्ध ओशो भारत में इस स्थान से था अगाध प्रेम, प्रवचनों में करते थे जिक्र
स्कूल संचालकों ने दी थी ये धमकी
स्कूल शिक्षा विभाग को धमकी देते हुए निजी स्कूल संचालकों ने कहा था कि अगर सरकार स्कूलों के खोलने पर फैसला नहीं लेगी, तो वे प्रदेशभर में 14 दिसंबर से आंदोलन करेंगे. संचालकों का कहना है कि स्कूल नहीं खुलने की वजह से उन्हें फीस नहीं मिल रही है. जिसकी वजह उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं, बजट नहीं होने की वजह से वे शिक्षकों की सैलरी भी नहीं दे पा रहे हैं.
इतने दिन चल सकती हैं कक्षाएं
स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं हफ्ते में दो या तीन दिन तक संचालित करने का आदेश दिया जा सकता है. हालांकि इस दौरान स्कूलों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा.
सर्दी का मौसम, कब्ज की प्रॉब्लमः खाने में शामिल करें ये 11 चीजें, परेशानी से पाएं निजात
निजी स्कूलों को मिल रही सिर्फ ट्यूशन फीस
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से कक्षा से 12वीं तक के स्कूल बंद हैं. जिसकी वजह से निजी स्कूलों को सिर्फ ट्यूशन फीस ही मिल रही है.
31 मार्च तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल
कोरोना वायरस संक्रमण को देखते प्रदेश कक्षा 1 से 8वीं तक की स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. वहीं, इस बार 5वीं और 8वीं के छात्रों की परीक्षा भी नहीं आयोजित की जाएगी. इन छात्रों को प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर पास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ग्रामीण विकास/पंचायती राज विभाग में 500 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
NIOS 10वीं और 12वीं 2021 एग्जाम डेट शीट जारी, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड
20 दिनों में 11वीं बार बढ़े पेट्रोल के दाम, 22 पैसे रोजाना की दर से बढ़ोतरी, पहुंच न जाए 100 पार
Watch Live TV-