रायपुर: छत्तीसगढ़ में ठंड लगातार बढ़ रही है. इस वक्त पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में है. शुक्रवार को एक बार फिर रात के तापमान में कमी दर्ज की गई है. दुर्ग और बलरामपुर में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है. बाकी जिलों में भी तापमान गिरने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-किसानों को बंधक बना डकैतों ने रखी मांगः दो दिन में चाहिए ब्रांडेड लोवर-स्वेटर और 5 हजार रुपये


मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तर-पूर्व से आने वाली ठंडी हवा के कारण ठंड में बढ़ोतरी हुई है, राजधानी में शुक्रवार को रात का तापमान 12 डिग्री रहा,जो सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं बलरामपुर में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री रहा.


मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को न्यूनतम तापमान में और भी गिरावट आ सकती है. मौसम शुष्क रहने का साथ-साथ आसमान साफ रहेगा. 


ये भी पढ़ें-वेंटिलेटर पर अस्पतालः ब्लड बैंक है, तीन महीने से ब्लड नहीं, जबकि चाहिए है 8 यूनिट प्रतिदिन


बता दें कि शुक्रवार को जगदलपुर का सबसे ठंडा दिन रहा. शुक्रवार को 8.1 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ जगदलपुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. वहीं 8.9 डिग्री के साथ अंबिकापुर दूसरे स्थान पर था. रायपुर में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि बिलासपुर व पेंड्रारोड में तापमान 12.0 व 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा.


ये भी पढ़ें-Hoshangabad: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को CM शिवराज ने दी श्रद्धांजलि


आज का न्यूनतम तापमान
रायपुर-12
बिलासपुर-11
दुर्ग-8.6
अंबिकापुर- 9.8
राजनांदगांव-11.8
माना-11.6
पेंड्रा रोड-9.8
जगदलपुर-9


Watch LIVE TV-