(मनोज जैन)/भोपालः मध्यप्रदेश के राजगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में लोकसभा चुनाव टिकट वितरण को लेकर कार्यकर्ताओ में असंतोष जारी है. जिसे लेकर जगह-जगह पर इसका विरोध देखा जा रहा है. इसे लेकर AVBP नगर अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में सुभाष चौक पर रोडमल नागर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतले को चप्पल की माला पहनाकर पुतला फूंका है. वहीं भाजपा के ABVP के नगर अध्यक्ष आदित्य सिंह परमार ने टिकट वितरण का विरोध करते हुए कहा कि 'मोदी जी हम सब आपके साथ चौकीदार थे, पर हमने एक चोर को चुन लिया है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्यूटी पार्लर से तैयार होकर भीख मांगने निकली लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा, परिजनों ने मचाया हंगामा


AVBP के नगर अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह ने आगे कहा कि ''अभी भी टाइम है इस रोडमल नागर चोर को रोक दीजिए और अभी भी चोरी करवानी है तो भले ही से समर्थन दें, लेकिन राजगढ़ जिले में उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. यह पुतला हमने रोडमल नागर के विरोध में जलाया है. भले ही बीजेपी ने किसी का टिकट दिया, लेकिन हम उनसे खुश नहीं हैं. बीजेपी के लोग भी इससे खुश नहीं है. यह टिकट मोदी जी का नहीं है. इस टिकट से छेड़छाड़ हुई है. मेरा मोदी जी से निवेदन है कि अभी भी मौका है इस टिकट को रोक दीजिए वरना राजगढ़ में बहुत नुकसान होगा.''


कांग्रेस ने जारी की 18 उम्मीदवारों की लिस्ट, इस सीट से ताल ठोकेंगी मीरा कुमार


वहीं एक कार्यकर्ता ने कहा कि ''वर्तमान सांसद का यह पुतला जनता ने उनके विरोध में जलाया है. क्योंकि पिछले 5 सालों में कभी उनकी शक्ल तक देखने को नहीं मिली और जनता से वोट की उम्मीद करते हैं. अभी तक एक बार भी उनके दर्शन नही हुए हैं. मोदी जी ने राजगढ़ के लिए बहुत गलत फैसला लिया है. खुद चौकीदार होकर राजगढ़ के लिए गेहूं चोर को हमारे प्रत्याशी के रूप में चुना है. इसीलिए जनता आक्रोश में है.''



बता दें राजगढ़ की जनता सहित खुद पार्टी के कार्यकर्ता भी वर्तमान सांसद  रोडमल नागर से काफी नाराज हैं. जिसके चलते पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रोडमल को फिर से टिकट मिलने पर नाराजगी जाहिर की है.