छत्तीसगढ़ में मानसून फिर एक्टिव, रात से रायपुर सहित कई शहरों में बारिश, येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में मानसून आंध्र प्रदेश के पास बंगाल की खाड़ी से सक्रिय हुए चक्रवात की वजह से एक्टिव हुआ है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में भी अगले तीन दिनों के दौरान गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है. जिसके चलते राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में देर रात से ही बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से सक्रिय हुए चक्रवात के असर से उत्तरी छत्तीसगढ़ में आगामी दो दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. इसलिए मौसम विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट भी जारी किया है.
विधानसभा का एक दिवसीय सत्र आज, नई विमान सेवा का शुभारंभ
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में मानसून आंध्र प्रदेश के पास बंगाल की खाड़ी से सक्रिय हुए चक्रवात की वजह से एक्टिव हुआ है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में भी अगले तीन दिनों के दौरान गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है.
जानकारी के मुताबिक इस साल मानसून की अच्छी शुरुआत के बाद भी सरगुजा जिले में बारिश का आंकड़ा काफी कम है. लेकिन अब हो रही बारिश के चलते धान की फसल को फायदा होगा. क्योंकि इस समय धान की फसल को पानी की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है.
छत्तीसगढ़ के छात्रों को नहीं होगी दिक्कत, परीक्षाओं के प्रवेश पत्र को ही माना जाएगा पास
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में सितंबर के शुरुआत में भारी बारिश हुई थी. जिसके चलते सुकमा सहित कई जिलों में नदियां उफान पर थी. बाढ़ के चलते सुकमा के 300 से ज्यादा गांव जिला मुख्यालय से भी कट गए थे.
Watch Live TV-