मध्य प्रदेश का एक दिवसीय विधानसभा सत्र आज शुरू होगा. कोरोना वायरस संकट के चलते इस बार सदन में सिर्फ 57 विधायक मौजूद रहेंगे. सीएम भूपेश बघेल आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जगदलपुर से हैदराबाद और रायपुर के लिए नई विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे.
Trending Photos
1- MP: एक दिवसीय विधानसभा सत्र आज, सदन में रहेंगे 57 विधायक, शेष ऑनलाइन जुड़ेंगे
भोपाल: मध्य प्रदेश का एक दिवसीय विधानसभा सत्र आज शुरू होगा. कोरोना वायरस संकट के चलते इस बार सदन में सिर्फ 57 विधायक मौजूद रहेंगे. शेष 145 विधायक ऑनलाइन जुड़ेंगे. विधानसभा के हर कर्मचारी और अधिकारी का कोरोना टेस्ट पहले ही किया जा चुका है. सत्र के दौरान सिर्फ जरूरी विधेयकों पर चर्चा की जाएगी. ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
2- छत्तीसगढ़: CM भूपेश बघेल आज हैदराबाद के लिए नई विमान सेवा का करेंगे शुभारंभ
रायपुर: सीएम भूपेश बघेल आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जगदलपुर से हैदराबाद और रायपुर के लिए नई विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे. इसकी शुरुआत आरसीएम स्कीम के तहत की जाएगी. इस विमान सेवा के शुरू होने से बस्तरवासियों को फायदा मिलेगा. यात्री जगदलपुर से सीधे हैदराबाद और रायपुर के लिए आवागमन कर सकेंगे. ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
3- 6 महीने बाद आज से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक सरकारी और प्राइवेट स्कूल
भोपाल: मध्य प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक सरकारी और प्राइवेट स्कूल आज यानि 21 सितंबर से खोले जाएंगे. कोरोना वायरस संकट को देखते हुए अभी कक्षाएं नहीं लगाई जाएंगी और न ही छात्रों को स्कूल आना होगा. हालांकि वे पैरेंट्स से अनुमति लेकर टीचर से डाउट क्लीयरिंग के लिए स्कूल जा सकेंगे. इसलिए स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति भी अब अनिवार्य कर दी गई है. साथ ही ऑनलाइन कक्षाएं भी अब स्कूलों से संचालित करने का आदेश दिया गया है. ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
ग्वालियर: कोरोना काल में मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होने जा रहे हैं. जल्द ही इलेक्शन कमीशन चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. लेकिन उससे पहले हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने सरकारी और राजनीतिक कार्यक्रमों को लेकर निर्देश जारी किया है. हाईकोर्ट ने कहा कि कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन होना चाहिए. तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के कारण राजनीतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने रविवार को अंतरिम आदेश जारी किया है. ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
5- किसानों को कम राशि देने पर CM शिवराज ने मानी गलती, बोले- होगी मामले की जांच
आगरः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रविवार को ग्वालियर-चंबल संभाग में आगर-मालवा का दौरा किया. बड़ौद के कृषि उपज मंडी में आयोजित सभा में सीएम ने जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को फायदा पहुंचाते हुए 78 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. अपनी सभा के दौरान सीएम ने कई वादे किए जिनमें कृषि, बिजली और शिक्षा से लेकर औद्योगिक विकास हैं. रोजगार देने के सवाल पर बोले शीघ्र ही पुलिस, स्वास्थ्य एवं शिक्षक भर्ती भी निकाली जाएगी. इस दौरान किसानों के खाते में फसल बीमा राशि कम देने पर उन्होंने गलती मानी और कहा कि मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं. ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें-
Watch Live TV-