आगर: आगर-मालवा जिले के सालरिया स्थित देश के पहले गौ अभ्यारण में 22 नवंबर को मुख्यमंत्री गौ-कैबिनेट की पहली बैठक करने वाले हैं. इसके पहले ही यह गौ-अभ्यारण्य एक बार फिर गायों की मौत के लिए चर्चा में आया है. यहां एक साथ एक दिन में 10 से ज्यादा गायें मृत पाए जाने का मामला सामने आया है. इसके साथ ही यहाँ बनाए कई शेडों में गायो के लिए भूसा तक नहीं था. यहां आने वाली ठंड से बचाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोपाष्टमी पर पहली बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में गौधन संरक्षण व संवर्धन के लिए गौ-कैबिनेट का गठन किया है. साथ ही पशु पालन, वन, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग को गौ-कैबिनेट में शामिल किया गया है. इसकी पहली बैठक 22 नवंबर को सुसनेर के पास स्थित सालरिया गौ-अभयारण्य में गोपाष्टमी पर होगी.


MP में नहीं होगा लॉकडाउन, CM शिवराज ने की घोषणा


प्लालिंग हो रही फेल
आगर-मालवा जिले के सालरिया में 24 दिसंबर 2012 को सर संघ चालक मोहन भागवत ओर सीएम शिवराज सिंह ने देश के पहले गौ-अभ्यारण्य का भूमि पूजन किया था. यहां गोमूत्र से दवाएं बनना थी, गोबर से गैस और न जाने कितने प्रयोग गायों को लेकर किए जाने थे. बड़ी प्लानिंग थी, लेकिन यहीं अब गायों के लिए शमशान की तरह होता जा रहा है. बीते दो साल पहले यहां कई गायों की मौत हुई थी और मामले ने काफी तूल पकड़ा था.


गायों की हालात बद से बदतर
गौ-कैबिनेट की बैठक से दो दिन पहले गुरुवार को 38 करोड़ से बने गौ-अभ्यारण्य के हालात बेहद बुरे नजर आ रहे थे. गौशाला में रहने वाली 3950 गायों को खिलाए जाने वाले भूसे को रखने के लिए 10 शेड हैं, लेकिन 10 में से 5 शेड खाली थे. इनमें नाममात्र का भूसा था. शेड क्रमांक 6, 9 व 5 लगभग पूरे खाली थे तो 3 व 4 में भूसा नहीं कुछ अन्य सामान पड़ा था. शेड क्रमांक 1, 2, 7, 8 व 10 में भूसा तो था, लेकिन इतना नहीं कि सभी गायों को दो दिन भी खिलाया जा सके. शुक्रवार को मौके पर दो दर्जन से अधिक गायें गंभीर रूप से बीमार पाई गई.


छोटे भाई ने खत्म किया मोबाइल DATA; बड़ा इतना गुस्साया कि छत पर ले गया, चाकू घोंप मार दिया


रोज हो रही मौत
आगर मालवा से कांग्रेस के विधायक विपिन वानखेड़े ने गायों की मौत पर सवाल उठाए है. उन्होंने कहा रोजाना ही इस अभ्यारण में गायों की मौत हो रही है. हमारी शिवराज सरकार से हाथ जोड़कर अपील है कि गाय माता की मृत्यु को बंद करवाये. 


पथरी का ऑपरेशन कराने गए मरीज की डॉक्टरों ने निकाल ली किडनी


गुरुवार हुई 6 गायों की मौत
गौ-अभ्यारण के डिप्टी डायरेक्टर एस.वी कोसरवाल के अनुसार गुरुवार को 6 गायों की मौत हुई है. इस अभ्यारण में पर्याप्त मात्रा में भूसा भी उपलब्ध है. हमें यहां पर जो गायें मिलीं, वे काफी कमजोर है, इसलिए एक-दो गाय रोज मर जाती है. 


WATCH LIVE TV